तेर परदादा ने दी पेंशन, तन्ने कुछ नहीं करी... बुजुर्ग ने दुष्यंत चौटाला की कराई बोलती बंद, वीडियो हो रहा वायरल

भिवानी से पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति से बहस करते नजर आए. बुजुर्ग ने चौटाला को याद दिलाया कि पेंशन योजना की शुरुआत उनके परदादा चौधरी देवीलाल ने की थी, उन्होंने नहीं. इस पर नाराज दुष्यंत ने पेंशन बढ़ोतरी का हवाला दिया, लेकिन बुजुर्ग ने तुरंत करारा जवाब दे दिया. यह पूरा वाकया हरियाणा में बाढ़ और किसानों की परेशानी के बीच राजनीतिक बहस को और तेज कर रहा है.;

( Image Source:  X )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 13 Sept 2025 4:48 PM IST

Dushyant Chautala vs old man viral video: हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी (JJP) नेता दुष्यंत चौटाला इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे भिवानी जिले के गांव धनाना में लोगों से बातचीत कर रहे हैं. यह दौरा उन्होंने हाल ही में हुई बारिश और बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए किया था, लेकिन इस दौरान एक बुजुर्ग से उनकी तीखी नोकझोंक हो गई, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि दुष्यंत चौटाला गांव के लोगों से हालचाल पूछ रहे थे, तभी एक बुजुर्ग व्यक्ति ने उनसे सवाल किया, “कितने चक्कर काट ले भाई, ईब कुछ कोनी.” इस पर दुष्यंत चौटाला ने कहा, “मलाई चाटै तू, 3 हजार पेंशन ले तू. किसने बनाई पेंशन? किसने करे 3 हजार?”




दुष्यंत चौटाला को बुजुर्ग ने धो डाला

दुष्यंत के सवाल पर बुजुर्ग ने तुरंत पलटवार किया और कहा- “वो तेरा परदादा (चौधरी देवीलाल थे), तू कोनी.” बुजुर्ग ने आगे कहा कि “उसी के कारण हारे हो, तन्ने कुछ नहीं करी.” यह सुनकर दुष्यंत ने जवाब दिया- “इब सैनी 3500 करेगा.” लेकिन बुजुर्ग यहां भी पीछे नहीं हटे और बोले, “म्हारा तो कोई कोनी, तन्ने म्हारा के करया.” बहस बढ़ती देख दुष्यंत चौटाला वहां से आगे बढ़ गए।


बुजुर्ग की बेबाकी की तारीफ कर रहे हैं यूजर्स

इस वाकये के बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. लोग अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ यूजर्स बुजुर्ग की बेबाकी की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ दुष्यंत के रवैये पर सवाल उठा रहे हैं.


किसानों और आम जनता के मसीहा थे चौधरी देवीलाल

गौरतलब है कि हरियाणा में चौधरी देवीलाल को किसानों और आम जनता के मसीहा के रूप में याद किया जाता है. वे राज्य में पेंशन स्कीम शुरू करने वाले नेताओं में गिने जाते हैं. यही वजह है कि जब दुष्यंत ने पेंशन का श्रेय लेने की कोशिश की, तो बुजुर्ग ने उन्हें उनके परदादा की याद दिला दी.


हरियाणा के कई जिलों में बाढ़

मौजूदा समय में हरियाणा के कई जिले भारी बारिश और बाढ़ से जूझ रहे हैं. सिरसा, भिवानी, रोहतक सहित कई इलाकों में जलभराव से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. दुष्यंत चौटाला इसी हालात का जायजा लेने गांव धनाना पहुंचे थे, लेकिन दौरे के दौरान यह विवाद छिड़ गया, जिससे उनकी यात्रा का राजनीतिक असर और भी बढ़ गया.


जेजेपी की छवि पर पड़ेगा असर

राजनीतिक गलियारों में इस घटना को लेकर चर्चा है कि यह वाकया चुनावी माहौल में जेजेपी की छवि पर असर डाल सकता है. बुजुर्ग का सीधा पलटवार न केवल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, बल्कि विपक्ष को भी चौटाला पर निशाना साधने का मौका मिल गया है.

Similar News