Begin typing your search...

'घोषणापत्र में कोई नई बात नहीं, पहले भी किए ये वादे', कांग्रेस मेनिफेस्टो पर बोले दुष्यंत चौटाला

कांग्रेस मेनिफेस्टो पर जेजेपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कांग्रेस जातीय जनगणना की बात करती है, लेकिन इन बातों का कोई फायदा नहीं.

घोषणापत्र में कोई नई बात नहीं, पहले भी किए ये वादे, कांग्रेस मेनिफेस्टो पर बोले दुष्यंत चौटाला
X

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में कुछ दिनों बाद ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. प्रदेश में सियासी पारा लगातार हाई चल रहा है और नेता एक-दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं. इस बीच बुधवार को कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें 7 गारंटियां जारी की गई हैं.

कांग्रेस मेनिफेस्टो पर जेजेपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा है. चौटाला ने कहा कि यह तो वही घोषणापत्र है जो कांग्रेस ने कर्नाटक, राजस्थान और अन्य राज्यों के लिए जारी किया था.

दुष्यंत चौटाला का कांग्रेस पर हमला

दुष्यंत चौटाला ने कहा, कांग्रेस जातीय जनगणना की बात करती है, लेकिन इन बातों का कोई फायदा नहीं. कर्नाटक में आज भी उन्हीं का शासन हो रहा है और वे वहां पर जातिगत जनगणना नहीं करवा पाए.

पोस्ट कर साधा निशाना

जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को एक पोस्ट के माध्यम से कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने लिखा कि, पहले जमीनें बेची सौदेगारों को, अब खुश करेंगे रिश्तेदारों को, फिर पेट भरेंगे ये सब अपना, नौकरियां देंगे सिर्फ यारों को. वहीं चौटाला ने भाजपा पर भी हमला बोला है. आपको बता दें कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी रोहताश जांगड़ा ने अपना नामांकन वापस ले लिया. जिस पर चौटाला ने कहा, सिरसा में एक बहुत अनोखी बात हुई है. बीजेपी प्रत्याशी ने नामांकन वापस ले लिया.

कांग्रेस का घोषणा पत्र

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी किया. इसमें सभी वर्गों और खासकर महिलाओं के लिए बड़े ऐलान किए गए हैं. कांग्रेस ने कहा अगर हमारी पार्टी की हरियाणा में सरकार बनती है तो महिलाओं को हर महीने 2000 रुपये दिए जाएंगे. साथ ही सिर्फ 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है. वहीं युवाओं को 2 लाख नौकरियां , हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली और 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज जैसे बड़े वादे किए गए हैं.

अगला लेख