मदद मांगना पड़ा भारी, गुरुग्राम में बड़ा हादसा, 22वीं मंजिल से गिरकर बच्चे की हुई मौत

गुरुग्राम की एक सोसाइटी में 5 साल के बच्चे की 22वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई. बच्चा 22वीं मंजिल की बालकनी से मदद के लिए नीचें लोगों को आवाज लगा रहा था, तभी ये भयानक हादसा हो गया.;

( Image Source:  AI: Sora )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

गुरुग्राम के सेक्टर 62 में पायनियर प्रेसीडिया सोसाइटी उस वक्त मातम पसर गया, जब एक बच्चा 22वीं मंजिल से गिरकर मौत की नींद सो गया. बच्चे की उम्र 5 साल बताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

शनिवार शाम साढ़े 5 बजे की ये घटना बताई जा रही है. दरअसल बच्चा सोसाइटी के ग्राउंड से खेलकर वापस घर आ रहा था. बच्चे के साथ घरेलू सहायिका भी मौजूद थी. बच्चा दौड़कर लिफ्ट में घुस गया और धक्का लगने से लिफ्ट का मेन गेट अंदर से बंद हो गया, जिसके चलते घरेलू सहायिका लिफ्ट में अंदर नहीं आ सकी.

जिसके बाद खुद को अकेला पाकर बच्चा घबरा गया और मदद के लिए बालकनी में पहुंच गया, जिसके बाद बच्चे ने अपनी मदद के लिए कपड़े सुखाने वाली ग्रिल पर चढ़कर लोगों को अवाज लगाई. इस दौरान बच्चे का बैलेंस बिगड़ा और वो 22वीं मंजिल से सीधे नीचे गिर गया, जिसके बाद लोगों ने बच्चे को तुरंत मेरिंगो अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी. बच्चे की मौत से परिवार में मातम पसर गया.

हादसे के समय बच्चे के माता-पिता नहीं थे घर

बच्चे का नाम रुद्र प्रताप सिंह बताया जा रहा है, जिसके पिता का नाम प्रकाश चंद्र है जो पेशे से एक बिल्डर हैं और काफी सालों से इस सोसाइटी में रह रहे हैं. जिस वक्त ये हादसा हुआ बच्चे के माता-पिता घर नहीं थे. मृत बच्चे के पिता प्रकाश चंद्र मूल रूप से धारूहेड़ा के रहने वाले हैं, वहीं बच्चे की माता एक डॉक्टर है.

Similar News