Thailand के बाद अब सोशल पर Anjali Arora का गुरुग्राम वाला Video Viral, यूजर्स बोले- वीडियो देखने के बाद high है

Anjali Arora Video: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा अक्सर अपनी किसी न किसी वीडियो को लेकर चर्चाओं में रहती हैं. इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने से अंजलि का सफर शुरू हुआ जो अब उन्हें एक एक्ट्रेस बनाता है. अंजलि कई वीडियो सॉन्ग्स में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा उनको स्टेज पर परफॉर्मेंस करते हुए भी देखा जाता है. इनके सबके बाद भी अंजलि अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं.;

( Image Source:  X/ @Madhusome @showbizworldfun @JaikyYadav16 )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

Anjali Arora Video: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा अक्सर अपनी किसी न किसी वीडियो को लेकर चर्चाओं में रहती हैं. इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने से अंजलि का सफर शुरू हुआ जो अब उन्हें एक एक्ट्रेस बनाता है. अंजलि कई वीडियो सॉन्ग्स में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा उनको स्टेज पर परफॉर्मेंस करते हुए भी देखा जाता है. इनके सबके बाद भी अंजलि अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं.

हाल ही में उनका थाइलैंड के एक बार में डांस करने का वीडियो सोशल पर काफी वायरल हुआ था. जिसके बाद उनको काफी ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. इस बीच अब गुरुग्राम में एक कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर डांस करने का अंजलि का वीडियो सोशल पर यूजर्स के बीच काफी चर्चा का केंद्र बना हुआ है.

सोशल पर वायरल Anjali Arora का डांस वीडियो

हाल ही में गुरुग्राम में एक कार्यक्रम के दौरान कुछ हरियाणवी सिंगर पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में अंजलि अरोड़ा भी पहुंची थीं. जहां स्टेज पर अंजलि ने ये बोलकर एंट्री मारी कि ठंड तो नहीं लग रही ना. इसके बाद अंजलि ने कई हरियाणवी गानों पर दमदार डांस किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जहां कुछ यूजर्स को अंजलि का ये डांस वीडियो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है तो वहीं कुछ यूजर्स ने अंजलि को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

यूजर्स कर रहे ट्रोल

इस कार्यक्रम में अंजलि अरोड़ा ब्लैक और रेड ड्रेस पहनकर पहुंची थीं. इस दौरान उनके डांस के साथ वहां मौजूद लोग भी झूम उठे, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स अंजलि को ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं. जिस वीडियो में अंजलि ये कहते हुए दिखाई दे रही हैं कि 'ठंड तो नहीं लग रही ना. टेम्परेचर पूरा हाई है.' उस पर कमेंट करते हुए के यूजर ने लिखा 'वीडियो देखने के बाद हाई है.'

वहीं एक्स पर @JaikyYadav16 नाम के अकाउंट से अंजलि अरोड़ा की फोटो शेयर करते हुए लिखा गया कि 'कुछ लोग बेवजह अंजलि अरोड़ा को ट्रॉल कर रहे हैं. अरे भाई इसने शुरू से ही यही सब किया है इसमें नया कुछ नही है. अंजलि अरोड़ा के फैंस चाहते हैं कि वो फिल्मों में दिखे एक्टिंग करे, भाई इसके लिए एक्टिंग आनी भी तो चाहिए. अभी कुछ महीने पहले अंजलि अरोड़ा ने बार में डांस किया था तब भी लोग उन्हें खूब ट्रॉल किए थे. इस बार अंजलि अरोड़ा ने गुरुग्राम के एक शो में डांस परफॉर्म किया है.'

Similar News