रोलर कोस्टर से गिरकर महिला की मौत, मंगेतर के साथ गई थी वॉटर पार्क, फरवरी में हुई थी सगाई
दिल्ली के एक वाटर पार्क बीते गुरूवार दर्दनाक हादसा हुआ जहां एक महिला अपने मंगेतर के साथ वाटर पार्क में रोलरकोस्टर झूले पर थी और वहां गिरकर उसकी मौत हो गई. मृतक चाणक्यपुरी का रहने वाली थी और नोएडा के सेक्टर 3 में एक टेलीकॉम कंपनी में मैनेजर की पोस्ट पर थी.;
दिल्ली के एक पार्क से बेहद दर्दनाक हादसा देखने को मिला जब रोलरकोस्टर की सवारी ले रही 24 साल महिला की गिरकर मौत हो गई. मृतक अपने मंगेतर के साथ दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में एक पार्क में गई थी, जहां रोलरकोस्टर से गिरने से उसकी मौत हो गई. महिला के गिरने से पूरे पार्क में हंगामा मच गया. बता दें यह घटना गुरुवार को हुई.
न्यूज एजेंसी के अनुसार, महिला को गंभीर चोटे आई, जांच करने से पर उसे ENT ब्लीडिंग (नाक कान से खून आना) हो रही थी. दाहिने पैर पर घाव था, बाएं पैर पर घाव था तथा दाहिने हाथ और बाएं घुटने पर कई खरोंचें थीं. उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह अपने मंगेतर निखिल के साथ पार्क गई थी.
फरवरी में हुईं थी सगाई
उसने पुलिस को बताया कि उसकी और मृतका की सगाई फरवरी में हुई थी. वे दिल्ली के फन एंड फूड विलेज गए थे और गुरुवार शाम करीब 6:15 बजे रोलर कोस्टर की सवारी पर सवार हुए. स्टैंड खराब होने के कारण वह सवारी से गिर गई. उसके भाई मोहित ने पीटीआई को बताया कि उसकी और निखिल की शादी अगले साल फरवरी में होने वाली थी। वे दोपहर करीब 1 बजे कापसहेड़ा वाटर पार्क पहुंचे, जहां वे रोलर कोस्टर पर सवार होकर सैर करने लगे.
दर्ज हुई FIR
मृतक चाणक्यपुरी का रहने वाली थी और नोएडा के सेक्टर 3 में एक टेलीकॉम कंपनी में मैनेजर की पोस्ट पर थी. पुलिस ने बीएनएस की धारा 289 (पशुओं या मशीनरी के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) और 106 (लापरवाही से हत्या न करने योग्य गैर इरादतन हत्या) के तहत FIR दर्ज की है. उन्होंने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है.