दिल्ली के त्रिलोकपुरी में गोलियों तड़तड़ाहट से दहशत में लोग, बदमाशों के निशाने पर कौन?
पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में शनिवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां बाइक सवार बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की कार पर छह राउंड गोलियां चलाईं और फिर उसे आग के हवाले कर दिया. पुलिस के अनुसार, यह घटना प्रॉपर्टी डीलर संजय तोष को डराने-धमकाने के इरादे से की गई थी, क्योंकि वह सट्टा कारोबार में शामिल था और एक व्यक्ति के 30 लाख रुपये का बकाया था.

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में शनिवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां बाइक सवार बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की कार पर छह राउंड गोलियां चलाईं और फिर उसे आग के हवाले कर दिया. पुलिस के अनुसार, यह घटना प्रॉपर्टी डीलर संजय तोष को डराने-धमकाने के इरादे से की गई थी, क्योंकि वह सट्टा कारोबार में शामिल था और एक व्यक्ति के 30 लाख रुपये का बकाया था.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, करीब आठ बाइक सवार युवक शनिवार दोपहर करीब 4 बजे त्रिलोकपुरी इलाके में पहुंचे और संजय तोष की कार को निशाना बनाया. कार उस समय खाली थी. बदमाशों ने पहले उस पर फायरिंग की, फिर शीशे तोड़ दिए और अंत में उसमें आग लगा दी.
घटना के समय संजय तोष अपनी ऑफिस में मौजूद नहीं थे. मौके से पुलिस को छह खाली कारतूस और एक धमकी भरा नोट मिला है, जिसमें लिखा था – 'संजय तोष, या तो मेरे 30 लाख रुपये लौटा दो, या अपने घर में चल रहा सट्टा बंद कर दो. मुझे मेरी जीत की रकम दो या सट्टा कारोबार बंद करो. नोट में संजय की तस्वीर भी लगी थी.
पुलिस अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि शाम 3:45 बजे पीसीआर कॉल आई थी जिसमें कार को जलाए जाने की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने एक सफेद कार को जली हुई अवस्था में पाया, जिसके शीशे टूटे हुए थे. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके और पूरे घटनाक्रम का पता लगाया जा सके. पुलिस ने संजय तोष से पूछताछ शुरू कर दी है और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं. अधिकारी ने कहा, 'कार पर फायरिंग करने वालों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ी से किए जा रहे हैं.'