Begin typing your search...

प्रेग्नेंट महिला ने कहा- AC चला दो, तो भड़क उठा ओला ड्राइवर, बोला- तेरे पेट में लात मारके...

दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौंका कर रख दिया है. एक गर्भवती महिला ने ओला कैब ड्राइवर पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि जब उसने सफर के दौरान एसी चालू करने की बात कही, तो ड्राइवर न सिर्फ भड़क गया बल्कि उसे और उसके अजन्मे बच्चे को जान से मारने की धमकी तक दे डाली.

प्रेग्नेंट महिला ने कहा- AC चला दो, तो भड़क उठा ओला ड्राइवर, बोला- तेरे पेट में लात मारके...
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 5 April 2025 9:02 PM IST

दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौंका कर रख दिया है. एक गर्भवती महिला ने ओला कैब ड्राइवर पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि जब उसने सफर के दौरान एसी चालू करने की बात कही, तो ड्राइवर न सिर्फ भड़क गया बल्कि उसे और उसके अजन्मे बच्चे को जान से मारने की धमकी तक दे डाली.

तेरा बच्चा पेट में ही मार...

पीड़िता ने बताया कि वह नोएडा एक्सटेंशन से साकेत जा रही थी. गर्मी और थकावट की वजह से उसने ड्राइवर से विनम्रता से एसी चालू करने के लिए कहा, लेकिन ड्राइवर ने न सिर्फ मना कर दिया बल्कि बदतमीजी पर उतर आया. महिला के अनुसार, ड्राइवर ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और धमकाने लगा कि 'तेरा बच्चा पेट में ही मार दूंगा.'

घटना के बाद महिला बेहद घबराई हुई थी और उसने तुरंत सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती साझा की, जिसके बाद यह मामला तेजी से वायरल हो गया. कई लोगों ने इस घटना की निंदा करते हुए ओला कंपनी से कार्रवाई की मांग की है.

महिला ने दिल्ली पुलिस और ओला कस्टमर सपोर्ट से भी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और ड्राइवर की पहचान कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही है. वहीं, ओला कंपनी ने भी बयान जारी कर कहा है कि यात्री की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और दोषी ड्राइवर के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे .यह घटना न सिर्फ एक महिला की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ाती है, बल्कि इस बात पर भी सवाल खड़े करती है कि क्या कैब सेवाएं वाकई सुरक्षित हैं, खासकर गर्भवती महिलाओं के लिए.

अगला लेख