इमाम एसोसिएशन के अध्‍यक्ष साजिद रशीदी ने क्यों दिया BJP को वोट? VIDEO जारी कर बताई वजह

ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी कहते दिख रहे हैं कि उन्होंने दिल्ली चुनाव में भाजपा को वोट दिया है. उन्होंने इसके पीछे अपने कारण भी बताए हैं, जिससे राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 6 Feb 2025 12:32 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो चुका है और अब 8 फरवरी को नतीजों का इंतजार है. इस बीच, भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया (X) पर एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी कहते दिख रहे हैं कि उन्होंने दिल्ली चुनाव में भाजपा को वोट दिया है. उन्होंने इसके पीछे अपने कारण भी बताए हैं, जिससे राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है.

वीडियो जारी कर बीजेपी को वोट देने बताई वजह

अमित मालवीय ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, 'ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के साजिद रशीदी का कहना है कि उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को वोट दिया. यह कोई अकेला उदाहरण नहीं है, और अगर मुसलमान भी बड़े पैमाने पर भाजपा का समर्थन करना शुरू कर दें तो तथाकथित 'धर्मनिरपेक्ष' पार्टियों को चिंतित होना चाहिए.'

वीडियो में उनको कहते हुए सुना जा सकता है कि मैंने भाजपा वोट दे दिया है लेकिन किसको वोट दिया है ये जानकर आपको बड़ी हैरानी होगी. मैंने भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया है. अपने जीवन में पहली बार मैंने भाजपा को वोट दिया है. क्यों दिया है इसके पीछे बहुत कारण है. वीडियो में आगे कहते हैं कि अब तक मुसलमानों पर यह आरोप लगता था कि भाजपा को हराने के लिए मुसलमान वोट करता है.मैंने यह वोट भाजपा को इसलिए दिया है कि दिल्ली के अंदर भाजपा की सरकार हो.

5 फरवरी की शाम को दिल्ली में विधानसभा चुनाव पूरा हो चुका है और एग्जिट पोल सामने आ चुके है. एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा की सरकार बनती दिख रही तो वहीं आम आदमी पार्टी गेम से बाहर नजर आ रही है. इसी के साथ कांग्रेस की बात करें तो 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में कोई खास फर्क नहीं दिख रहा है. अब असली रिजल्ट को 8 फरवरी को सामने आएंगे और देखना यह होगा इस बार दिल्ली की सत्ता में किसका राज होगा. 

Similar News