Delhi exit poll 2025: अगर BJP करती है राजधानी 'फतह', तो कौन होगा दिल्ली का 'बिग बॉस'?
Delhi exit poll 2025: एग्जिट पोल के नतीजे घोषित होने के तुरंत बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अनुमान सही हैं और नतीजे एग्जिट पोल से बेहतर होने जा रहे हैं. वहीं ग्रेटर कैलाश विधानसभा से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने एग्जिट पोल के बावजूद पार्टी की जीत पर भरोसा जताया.

Delhi exit poll 2025: एग्जिट पोल के आंकड़ों पर कभी जीत का जश्न नहीं होता क्योंकि उनकी सटीकता पर हमेशा सवाल उठते रहते हैं. पिछले बंगाल विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव 2024 ने भी इस बात पर मुहर लगा दी थी. इस बीच दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आ रहे अलग-अलग एग्जिट पोल बीजेपी को बहुमत के साथ सत्ता में वापसी का दावा कर रहे हैं. बात अगर औसत आंकड़ों की करें तो बीजेपी को 39-49 सीटें, 'आप' को 21-31 सीटें और कांग्रेस को 0-1 सीट मिल सकती है जबकि अन्य पार्टियां अपना खाता भी नहीं खोल पाएंगी.
बीजेपी खेमे ने पार्टी की जीत पर भरोसा जताते हुए कहा कि इस बार दिल्ली में कमल खिलेगा, जबकि 'आप' ने एग्जिट पोल के नतीजों को नकारते हुए कहा कि आप का वोट शेयर हमेशा एग्जिट पोल से ज्यादा आता है. वहीं कांग्रेस के अपने अलग दावे हैं. लेकिन अगर एग्जिट पोल का गणित सच साबित हो जाता है, तो सवाल ये है कि बीजेपी खेमे से दिल्ली का 'बिग बॉस' यानी कि CM कौन?
दिल्ली में BJP की घर वापसी हुई तो कौन बनेगा CM?
1. रविंदर सिंह नेगी
पटपड़गंज सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रविंदर सिंह नेगी को हमने पहले नंबर पर इसलिए रखा है, क्योंकि पीएम मोदी ने अपनी रैली में इनके पैर छुए थे. तभी से अचानक से ये सुर्खियों में हैं और कई रिपोर्ट दावा कर रही हैं कि सीएम पद की रेस में नेगी टॉप लिस्ट में हैं. रविंदर सिंह नेगी 2020 में मनीष सिसोदिया से महज 3807 वोट से चुनाव हार गए थे.
2. रमेश बिधूड़ी
दिल्ली चुनाव में अपने बयानों से कोई चेहरा अगर सबसे अधिक चर्चा में रहा तो वह हैं रमेश बिधूड़ी. कालकाजी सीट से वह 'आप' उम्मीदवार और सीएम आतिशी और कांग्रेस की अलका लांबा को चुनौती दे रहे हैं. गुर्जर नेता रमेश बिधूड़ी 3 बार विधायक और 2 बार सांसद रह चुके हैं. उनका अपना फायरब्रांड अंदाज इस रेस में उन्हें प्रमुख दावेदार बना रहा है.
3. प्रवेश वर्मा
प्रवेश वर्मा, बीजेपी के खेमे में एक ऐसा नाम है, जो सीएम पद की दावेदारी रखते हैं. उनके पिता साहिब सिंह वर्मा दिल्ली के सीएम रह चुके हैं. इस बार उनका सीधा मुकाबला नई दिल्ली सीट से AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से है. वह लगातार केजरीवाल पर आक्रमक रहे हैं, चाहे वह यमुना की सफाई का मुद्दा हो या फिर प्रदूषण और महिला सुरक्षा. इन सबके साथ वह सीएम पद के लिए रेस में एक मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं.
4. कपिल मिश्रा
'आप' छोड़ बीजेपी में आए कपिल मिश्रा का नाम दिल्ली दंगों के समय सुर्खियों में आया, जब उन्होंने आम आदमी पार्टी पर कई आरोप लगाए और हिंदूओं के लिए आवाज बुलंद की. कपिल मिश्रा दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष हैं. कट्टर हिंदूवादी नेता की छवि रखने वाले कपिल मिश्रा प्रमुख पूर्वांचली चेहरों में से एक हैं. माना जा रहा है कि सीएम की रेस में वो भी एक प्रमुख चेहरा हैं.
5. सतीश उपाध्याय
सतीश उपाध्याय बेहद शांत और सरल व्यवहार वाले नेता हैं, जिनकी जड़ें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़ी हैं. बीजेपी चीफ रहे सतीश मालवीय नगर सीट से उम्मीदवार हैं. मजबूत बैकग्राउंड और RSS से गहरा नाता उन्हें सीएम पद के लिए बीजेपी की संभावित पसंद बनाता है.