दिल्ली में महिलाओं को कब से मिलेंगे 2500 रुपये? BJP ने इशारों में बता दी डेट

दिल्ली में महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये कब से मिलेंगे? यह सवाल आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी सरकार से पूछ रही है. आम लोग भी यह जानना चाहते हैं कि आखिर महिलाओं कोे हर महीने 2500 रुपये कब से मिलेंगे? अब इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का बड़ा बयान सामना आया है. उन्होंने इशारों में तारीख बता दी है.;

( Image Source:  ANI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 1 March 2025 8:31 PM IST

Delhi News: हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. दिल्ली की माताओं और बहनों के लिए भी यह दिन काफी खास रहने वाला है. ऐसी उम्मीद है कि इस दिन उन्हें बीजेपी सरकार गुड न्यूज दे सकती है. बता दें कि आम आदमी पार्टी लगातार सवाल उठा रही है कि महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये कब से मिलेंगे. अब इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का बड़ा बयान सामने आया है.

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि 8 मार्च महिला दिवस है. मुझे लगता है कि भारत में हर दिन महिला दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए. हमारी सरकार हर वर्ग के लिए काम करती है और उन्हें साथ लेकर चलने को तत्पर रहती है. उन्होंने महिलाओं को 2500 रुपये दिए जाने के सवाल पर कहा कि 8 मार्च की तारीख आने दीजिए. चीजें जल्द ही स्पष्ट हो जाएंगी.

मार्च के पहले हफ्ते में शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

इससे पहले, एक इंटरव्यू के दौरान सचदेवा ने कहा कि महिला सम्मान निधि बीजेपी सरकार जरूर देगी. इस पर किसी तरह का संशय नहीं होना चाहिए. मुझे लगता है कि मार्च के पहले हफ्ते में रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि महिला सम्मान निधि का वादा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. यह जरूर पूरा होगा. एक तय समयसीमा के अंदर रजिस्ट्रेशन का काम होगा.

'महिलाओं से किए गए सभी वादे पूरे करेंगे'

इससे पहले, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा था कि महिलाओं से चुनाव प्रचार के दौरान जो भी वादे किए गए थे, वे सभी पूरे किए जाएंगे. उन्होंने इस दौरान आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने पूरा खजाना खाली कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद हम अपनी योजनाएं पूरी करेंगे. दिल्ली को जिन्होंने लूटा है और ठगने का काम किया है, उनका मुंह बंद करवाना हमारा काम है. हम उनसे पाई-पाई का हिसाब लेंगे.

'हम अपने वादे को जरूर पूरा करेंगे'

रेखा गुप्ता ने कहा कि हम महिलाओं से किए गए वादे को पूरा करने के लिए कई मीटिंग कर चुके हैं. आज सरकार का खजाना खाली है, लेकिन हम अपने वादे को जरूर पूरा करेंगे. जनता की उम्मीदों को पूरा करना हमारा कर्तव्य है.

Similar News