केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया आरोप तो सामने आया चुनाव आयोग, खोल दी AAP के दावों की पोल
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 29 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि बीजेपी दिल्ली में तीन हथकंडों से चुनाव जीतना चाहती है. पहला- आम आदमी पार्टी के वोट काटकर, दूसरा- फर्जी वोट बनाकर और तीसरा- पैसों से वोट खरीदकर. अब उनके आरोपों पर चुनाव आयोग की सफाई सामने आई है. इसके साथ ही आयोग ने बताया है कि फाइनल वोटर लिस्ट कब जारी की जाएगी.;
Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने 29 दिसंबर को बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी उनकी नई दिल्ली विधानसभा सीट से वोटरों के नाम डिलीट करवा रही है और नए वोटरों को जोड़ रही है. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी आरोप लगाया कि उनकी पत्नी के वोट कटवाने के लिए दो बार आवेदन किया गया है. अब इस पूरे मामले पर चुनाव आयोग का बयान सामने आया है.
चुनाव आयोग ने कहा कि वोटर लिस्ट में मतदाताओं को जोड़ना और घटाना चलता रहा है. अंतिम वोटर सूची 6 जनवरी को प्रकाशित की जाएगी.
29 अक्टूबर को जारी की गई थी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट
आयोग ने कहा कि ड्राफ्ट वोटर लिस्ट 29 अक्टूबर को जारी की गई थी. इस पर 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक मिले सभी दावों और आपत्तियों का निपटारा 24 दिसंबर तक कर दिया गया है. अब एक जनवरी तक जो अर्जियां आएंगी, उनका निपटारा कर फाइनल लिस्ट 6 जनवरी को जारी कर दी जाएगी.
'दिल्ली में तीन हथकंडों से चुनाव जीतना चाहती है बीजेपी'
इससे पहले, अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि बीजेपी दिल्ली में तीन हथकंडों से चुनाव जीतना चाहती है. पहला- आम आदमी पार्टी के वोट काटकर, दूसरा- फर्जी वोट बनाकर और तीसरा- पैसों से वोट खरीदकर. उन्होंने कहा कि जब चुनाव आयोग ने दो महीने तक घर-घर जाकर वोट बनाये तो अब 15 दिनों में हजारों लोग कहां से आ गए, जिनके वोट बनवाये जा रहे हैं. बीजेपी बाहर से लोगों को ला रही है, जिनके फ़र्ज़ी वोट बनवाये जा रहे हैं.
केजरीवाल ने कहा कि 15 दिनों में बीजेपी ने हजारों वोट कटवाने की एप्लीकेशन दे दी है. वह मतदाताओं के वोट कटवाकर लोगों से उनके देश के नागरिक होने का अधिकार छीन रही है.
अफसरों को दी धमकी
पूर्व सीएम ने अफसरों को भी धमकी दी. उन्होंने कहा कि आप लोग गलत काम मत करना. कागजों पर आपके सिग्नेचर होंगे. जिस दिन सरकार बदलेगी, तब एक्शन आप पर भी लिया जाएगा.