'ऑपरेशन लोटस' है BJP की नई हेराफेरी... दिल्ली चुनाव से पहले ये क्या आरोप लगा गए केजरीवाल?
Delhi Assembly Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने BJP पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में BJP हार मान चुकी है, उनके पास सीएम फेस और विजन नहीं है.

Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमों और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला करते हुए उस पर राष्ट्रीय राजधानी में वोटर लिस्ट से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया. उन्होंने इसे 'ऑपरेशन लोटस' नाम दिया है.
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा आगामी राज्य विधानसभा चुनावों को प्रभावित करने के लिए 15 दिसंबर से ही 'ऑपरेशन लोटस' को अंजाम दे रही है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने दावा किया, 'भाजपा ने दिल्ली में अपनी हार पहले ही स्वीकार कर ली है.'
'हेराफेरी से जीतना चाहते चुनाव'
उन्होंने आगे कहा, 'उनके पास न तो मुख्यमंत्री पद का कोई चेहरा है, न ही कोई विजन और न ही कोई विश्वसनीय उम्मीदवार है. किसी भी कीमत पर चुनाव जीतने के लिए वे मतदाता सूची में हेराफेरी जैसे बेईमान हथकंडे अपना रहे हैं.'
'12% वोटों में हेराफेरी'
केजरीवाल ने कहा, 'मेरे नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 15 दिसंबर से ऑपरेशन लोटस सक्रिय है' पिछले 15 दिनों में 5,000 वोटर्स के नाम हटाने के लिए आवेदन किए गए हैं. इसके अलावा 7,500 वोटर्स के नाम जोड़ने के लिए आवेदन किए गए हैं. 12% वोटों में हेराफेरी हो रही है.'
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि अकेले शाहदरा में भाजपा ने 11,800 वोट हटाने के लिए आवेदन किया था, लेकिन भारत के चुनाव आयोग के हस्तक्षेप के बाद इस कदम को रोक दिया गया.
केजरीवाल ने की मामले की जांच की गुहार
केजरीवाल ने चुनाव पंजीकरण अधिकारियों (EROs) से कहा कि वे 2% और 4% से अधिक वोटों को हटाने या जोड़ने की पूरी तरह से जांच करें, उनसे कानून का पालन करने और राजनीतिक दबाव में न आने का आग्रह किया. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा, टयाद रखें, आपके हस्ताक्षर उन फाइलों पर सालों तक रहेंगे. कोई भी गलत काम न करें अन्यथा, आपको जवाबदेह ठहराया जाएगा.'