दिल्ली के युवाओं को 50000 सरकारी नौकरियां... अमित शाह ने जारी किया BJP का 'संकल्प पत्र पार्ट-3'
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी का 'संकल्प पत्र पार्ट-3' जारी कर दिया है. उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल ने कभी कहा था कि हम दिल्ली को लंदन बना देंगे, लेकिन दिल्ली की जनता आज भी वो दिल्ली ढूंढ रही है.;
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना 'संकल्प पत्र पार्ट-3' जारी कर दिया है. इसकी घोषणा केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने किया है. 'संकल्प पत्र पार्ट-3' अमित शाह ने कहा, 'अलग-अलग प्रकार के 1 लाख 8 हजार लोगों ने अपने सुझाव दिए हैं. 62 प्रकार की अलग-अलग समूहों की बैठक की गई और 41 LED वैन के माध्यम से हमने सुझाव मांगे.'
BJP के 'संकल्प पत्र पार्ट-3'-
- दिल्ली के युवाओं को 50000 सरकारी नौकरियां, 20 लाख रोजगार और स्वरोजगार के अवसर, जरूरतमंद छात्रों को मेट्रो में फ्री यात्रा के लिए NCMC में हर साल 4000 रुपये.
- गिग वर्कर्स के लिए 'गिग वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड' का गठन करेंगे जिसके अंतर्गत उन्हें 10 लाख रुपये तक का जीवन बीमा, 5 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा, उनके बच्चों को हायर एजुकेशन के लिए छात्रवृति एवं रियायती वाहन बीमा देगी.
- यमुना कोष के माध्यम से यमुना नदी को पुनर्जीवित करना और केंद्र सरकार के साथ सहयोग करके साबरमती रिवर-फ्रंट की तर्ज पर यमुना रिवर फ्रंट का विकास.
- महाभारत के प्रसिद्ध पौराणिक महाकाव्य को बढ़ावा देने और प्रचारित करने के लिए एक भव्य महाभारत कॉरिडोर का निर्माण और इसके लिए उत्तर प्रदेश और हरियाणा सरकारों से साझेदारी.
- मैनुअल स्कैवेंजिंग को 100% समाप्त करने के लिए एक मिशन, जिसके अंतर्गत श्रमिकों को कौशल विकास और वैकल्पिक रोजगार के अवसर.
- 1700 अनधिकृत कॉलोनियों को संपूर्ण मालिकाना हक, 13000 सील दुकानों को दोबारा खोलाना और शरणार्थी कॉलोनियों को भी मालिकाना हक देना.
- 13000 बसों को ई बस में कन्वर्ट करके दिल्ली को 100 प्रतिशत ई बस सेवा देना.
'गरीब कल्याण की एक भी योजना बंद नहीं होगी'
अमित शाह ने निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल जनता में झूठ फैला रही है कि बीजेपी वाले आएंगे तो सभी योजनाएं बंद हो जाएगी. लेकिन मैं दिल्ली की जनता को बताना चाहता हूं कि हमारी सरकार आती है तो गरीब कल्याण की एक भी योजना बंद नहीं होगी.
'आप है झूठ का पुलिंदा'
केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'दिल्ली में केजरीवाल ऐसी सरकार चला रहे हैं, जो वादे करते हैं, उन्हें पूरा नहीं करते हैं और फिर से झूठ के एक बहुत बड़े पुलिंदे और भोले से चेहरे के साथ जनता के सामने उपस्थित होते हैं. मैंने अपने राजनीतिक जीवन में इतनी सफाई से झूठ बोलने वाला व्यक्ति नहीं देखा है.'
बंगला नहीं लेंगे, लेकिन फिर 'शीश महल'
इस दौरान अमित शाह ने कहा, 'केजरीवाल ने कहा था कि मैं, मेरी सरकार का कोई मंत्री सरकारी बंगला नहीं लेंगे. लेकिन इन्होंने बंगला लिया, यहां तक तो ठीक था, लेकिन 51 करोड़ से ज्यादा खर्च करके 4 बंगलों को एकसाथ मिलाकर इन्होंने एक शीश महल बना दिया.
'जेल गए तो मौका अच्छा था'
अमित शाह ने कहा, 'जब उन्होंने सरकार बनाई थी, तब उन्होंने दिल्ली के लिए दलित उपमुख्यमंत्री देने का वादा किया था. दिल्ली के दलित इसका इंतज़ार कर रहे हैं. 10 साल हो गए हैं, उन्होंने दो बार सरकार बनाई है, वे जेल भी गए और उनके पास अच्छा मौका था, फिर भी उन्होंने दिल्ली को दलित उपमुख्यमंत्री नहीं दिया.'