'BJP-AAP सिक्के के दो पहलू', दिल्ली चुनाव के बीच कांग्रेस का बड़ा हमला- अन्ना आंदोलन में था RSS का हाथ
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच राजनीतिक पार्टियां जमकर निशाना साधा रही है. आरोप लगाते हुए एक-दूसरे को 'बी टीम' भी बता रहे हैं. इस बीच कांग्रेस ने कहा कि भाजपा और आप एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच पार्टियों का एक-दूसरे पर निशाना साधना लगातार जारी है. इस बीच कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए उनके बीच मिलीभगत का आरोप लगाया है और कहा कि दोनों पार्टियां एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.
जयराम रमेश ने अन्ना हजारे के आंदोलन और आरएसएस के बीच संबंध बताते हुए दावा किया कि आप भाजपा की 'बी टीम' है. उन्होंने कहा, 'भाजपा और आप एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. उनमें कोई अंतर नहीं है.'
आप भाजपा की है बी टीम -जयराम रमेश
जयराम रमेश ने आगे कहा, 'हम आप और भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. आप भाजपा की बी टीम है. आप और भाजपा के बीच मिलीभगत है...अन्ना हजारे का मुद्दा किसने शुरू किया? उन्हें प्रेरणा कहां से मिली? इसके पीछे आरएसएस का हाथ था.'
उन्होंने दावा किया कि INDIA गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए बना था और दिल्ली विधानसभा चुनाव में इसका कोई असर नहीं है. जयराम रमेश ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वे झूठ बोलकर सीएम बने हैं.
जयराम रमेश ने कहा, 'शीला दीक्षित सरकार ने दिल्ली के विकास के लिए काम किया. पिछले दस सालों में हमने सिर्फ 'जुमले' और घोषणाएं देखीं.अरविंद केजरीवाल झूठ बोलकर दिल्ली के मुख्यमंत्री बने हैं.'
चुनाव आयोग की पारदर्शिता पर उठाया सवाल
चुनाव आयोग को लेकर जयराम रमेश ने कहा, 'दुर्भाग्य से पिछले 10 सालों में चुनाव आयोग के पेशेवर, स्वतंत्र और निष्पक्ष कार्य व्यवहार पर एक संगठित हमला हुआ और यह हमला प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने करवाया है. उन्होंने चुनाव आयोग के पारदर्शिता पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में एक संवैधानिक निकाय निष्पक्ष नहीं रहा है. कोई पारदर्शिता नहीं है. उन्होंने स्वतंत्रता के साथ काम नहीं किया.'