Begin typing your search...

CM योगी के चैलेंज को प्रवेश वर्मा ने किया पूरा! केजरीवाल के कटआउट को यमुना में नहलाया | देखें VIDEO

Delhi Assembly Election 2025: नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा यमुना घाट पहुंचे. यमुना नदी की सफाई के मुद्दे पर आप के नेशनल चीफ अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष किया. कट-आउट पर केजरीवाल की तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा - 'मैं फेल हो गया, मुझे वोट मत देना. मैं 2025 तक यमुना साफ नहीं कर पाया.'

CM योगी के चैलेंज को प्रवेश वर्मा ने किया पूरा! केजरीवाल के कटआउट को यमुना में नहलाया | देखें VIDEO
X
Delhi Assembly Election 2025
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 25 Jan 2025 12:19 PM IST

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव में बीजेपी की स्टार प्रचारक सीएम योगी ने अपनी रैली में आप चीफ अरविंद केजरीवाल को यमुना में नहाने का चैलेंज दिया था. जिसे लेकर बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने एक और गेम खेल दिया है. वह केजरीवाल के कटआउट को लेकर दिल्ली में यमुना नदी पहुंच गए, जहां उन्होंने कटआउट को यमुना की डुबकी लगवाई.

प्रवेश वर्मा ने इसके बाद न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, 'हम यमुना मैया का सारा पानी साफ कर सकते हैं. इसे साफ करना कोई रॉकेट साइंस नहीं है. मशीनों से सारी गाद निकलवानी चाहिए, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने चाहिए, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने चाहिए... जैसे हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने साबरमती रिवरफ्रंट बनाया. उसी तरह यमुना रिवरफ्रंट बनाया जा सकता है.'

उन्होंने आगे कहा, '11 साल बहुत लंबा समय होता है। अरविंद केजरीवाल बार-बार कहते हैं कि वे यमुना को साफ करेंगे, अगर मैं इसे साफ नहीं कर पाया तो दिल्ली के लोग मुझे वोट न दें. अरविंद केजरीवाल कभी दोबारा सीएम नहीं बन सकते.'

प्रवेश वर्मा ने कहा, 'तिहाड़ से जमानत पर रिहा हुए सभी मंत्री अभी भी आरोपी हैं, वे कल फिर जेल जा सकते हैं. इसलिए मैं दिल्ली के लोगों से कहना चाहता हूं कि कृपया एक अच्छी सरकार, भारतीय जनता पार्टी को वोट दें, ताकि दोनों सरकारें मिलकर काम करें.'

पूर्वांचली भाई-बहन से छलावा -प्रवेश वर्मा

प्रवेश वर्मा ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल ने बार-बार दावा किया है कि अगर वे यमुना को साफ करने में विफल रहते हैं, तो लोगों को उन्हें वोट नहीं देना चाहिए. उन्होंने यहां तक ​​कहा कि अगर वे 2025 तक यमुना में डुबकी नहीं लगा सकते, तो लोगों को उनका समर्थन नहीं करना चाहिए. छठ पूजा के दौरान, मेरे पूर्वांचली भाई-बहन यहां आते हैं, लेकिन केजरीवाल लगातार उनसे वोट मांगते हुए उन्हें इस गंदे पानी में डुबकी लगवाते हैं. यहां कोई सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट(STPs) या वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (WTPs ) नहीं है और सारा सीवेज सीधे यमुना में बहता है.'

DELHI NEWSदिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख