सैम पित्रोदा का फोन और लैपटॉप सब हैक, ईमेल से मिली कई धमकियां

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा का फोन हैक हो गया है. इसकी जानकारी शनिवार 7 दिसबंर को उन्होंने खुद दी है. सैम पित्रोदा ने बताया कि पिछले कुछ सप्ताह में उनके लैपटॉप, स्मार्टफोन और सर्वर को बार-बार हैक किया गया है. हैकर्स ने उन्हें धमकियां दी गई हैं और क्रिप्टोकरेंसी में हजारों डॉलर का भुगतान करने की मांग की है.;

( Image Source:  canva, @JaipurDialogues )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 7 Dec 2024 10:56 AM IST

Delhi News: दुनिया भर में साइबर हमले बढ़ते जा रहे हैं. एक लिंक पर क्लिक करने से मिनटों में लोग कंगाल हो जाते हैं. फोन हैक की घटनाएं भी लगातार बढ़ती जा रही हैं. अब खबर सामने आई है कि इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा का फोन हैक हो गया है. इसकी जानकारी शनिवार 7 दिसबंर को उन्होंने खुद दी है.

सैम पित्रोदा ने बताया कि पिछले कुछ सप्ताह में उनके लैपटॉप, स्मार्टफोन और सर्वर को बार-बार हैक किया गया है. हैकर्स ने उन्हें धमकियां दी गई हैं और क्रिप्टोकरेंसी में हजारों डॉलर का भुगतान करने की मांग की है. पित्रोदा ने कहा, मुझे ऐसा न करने पर मेरे नेटवर्क में लोगों से संपर्क करके इमेज खराब करने और फेक न्यूज फैलाने की भी धमकी मिली है.

सैम पित्रोदा का फोन हैक

सैम पित्रोदा ने बताया कि हैकर्स की ओर से मुझे एक ईमेल मिला है. जिसमें कहा गया कि "मैं आपके ध्यान में एक महत्वपूर्ण मामला लाना चाहता हूं कि पिछले कुछ हफ्तों में मेरे लैपटॉप, स्मार्टफोन और सर्वर को बार-बार हैक किया गया है और गंभीर रूप से समझौता किया गया है." उन्होंने आगे कहा कि किसी भी लिंक पर क्लिक या प्रतिक्रिया न दें क्योंकि उनमें मैलवेयर हो सकता है जो डिवाइस को हैक कर सकता है. उन्होंने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि "यदि आपको किसी अनजान ईमेल/मोबाइल नंबर से मेरे बारे में कोई ईमेल या संदेश प्राप्त होता है, तो मैं अपील करता हूं कि उन्हें ओपन न करें. साथ ही लिंक पर क्लिक न करें और कोई भी अटैचमेंट डाउनलोड न करें. इसमें मैलवेयर हो सकता है जो आपके अपने डिवाइस को खतरे में डाल सकता है."

हैकर्स के खिलाफ शिकायत

सैम पित्रोदा ने बताया कि वह अभी यात्रा पर गए हुए हैं, लेकिन शिकागो लौटने पर तत्काल कार्रवाई करने की योजना बना रहे हैं. "इसमें पुराने हार्डवेयर को बदलना, सॉफ़्टवेयर को अपग्रेड करना और मेरी डिजिटल उपस्थिति की सुरक्षा के लिए मजबूत नए सुरक्षा उपायों को लागू करना शामिल है. उन्होंने कहा कि मैं इस स्थिति के कारण होने वाली किसी भी असुविधा या चिंता के लिए ईमानदारी से माफी मांगता हूं." बता दें कि बीते कुछ दिनों में फोन हैक के बहुत से मामले सामने आए हैं, ऐसे में सबको अलर्ट रहने की आवश्यकता है.

Similar News