मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यापारी का मर्डर, केजरीवाल बोले- अमित शाह ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया
दिल्ली के शाहदरा इलाके की है, जहां कृष्णा नगर के व्यापारी सुनील जैन की मॉर्निंग वॉक के बाद स्कूटर से घर लौटते समय बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सुनील जैन का बर्तनों का कारोबार था. पुलिस ने बताया कि जैन पर कम से कम सात से आठ राउंड गोलियां चलाई गईं. परिवार के अनुसार, जैन की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. आरोपी फिलहाल फरार हैं, और पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

Delhi Crime: राजधानी दिल्ली में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. शाहदरा इलाके में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति पर गोलीबारी की घटना सामने आई है. हमलावरों ने 5 से 6 राउंड गोलियां चलाईं, जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है, और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
दिल्ली के शाहदरा इलाके की है, जहां कृष्णा नगर के व्यापारी सुनील जैन की मॉर्निंग वॉक के बाद स्कूटर से घर लौटते समय बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सुनील जैन का बर्तनों का कारोबार था. पुलिस ने बताया कि जैन पर कम से कम सात से आठ राउंड गोलियां चलाई गईं. परिवार के अनुसार, जैन की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. आरोपी फिलहाल फरार हैं, और पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
अमित शाह ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया: केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी शाहदरा में हुई गोलीबारी पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सौरभ भारद्वाज की पोस्ट पर शेयर करते हुए लिखा कि, 'अमित शाह जी ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया. दिल्ली को जंगल राज बना दिया. चारों तरफ़ लोग दहशत की ज़िंदगी जी रहे हैं.
सौरभ भारद्वाज ने लिखा कि, 'बीजेपी से अब दिल्ली की क़ानून व्यवस्था नहीं संभल रही. दिल्ली वालों को एकजुट होकर आवाज़ उठानी होगी. क्राइम कैपिटल - शाहदरा जिले में सुबह ही गोलियों की आवाज गूंज उठी जब बर्तन व्यापारी संजय जैन मॉर्निंग वॉक करके अपनी स्कूटी से घर की तरफ लौट रहे थे तभी बदमाशों ने रोक कर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी.'
टॉयलेट को 'फ्लश' को लेकर चाकूबाजी
दूसरी घटना गोविंदपुरी इलाके की है, जहां शुक्रवार की रात कॉमन टॉयलेट को 'फ्लश' करने को लेकर पड़ोसियों के बीच विवाद जानलेवा हो गया. आरोपी बिखम सिंह ने रसोई के चाकू से हमला कर सुधीर नामक व्यक्ति की हत्या कर दी और प्रेम (22) व सागर (20) को गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस ने बताया कि सुधीर के सीने और चेहरे पर चाकू के घाव पाए गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.