दिल्ली के नए CM का सस्पेंस होगा ख़त्म! 17 फरवरी को बीजेपी की बैठक में हो जाएगा साफ़?

दिल्ली में नई सरकार के गठन की तैयारियां तेज हो गई हैं. 17 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नए मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला लिया जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह 18 फरवरी को रामलीला मैदान में संभावित है. बीजेपी ने 27 साल बाद दिल्ली में बहुमत हासिल किया, जिससे आम आदमी पार्टी को करारी हार मिली.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 16 Feb 2025 9:03 PM IST

दिल्ली में नई सरकार के गठन की तैयारियां जोरों से चल रही है. 17 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक होने वाली है, जिसमें नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 18 फरवरी को रामलीला मैदान में आयोजित किया जा सकता है.

बीजेपी विधायक दल की बैठक दोपहर में होगी, जिसमें नेता सदन चुना जाएगा. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद बीजेपी सोमवार को ही उपराज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है. बीजेपी के 48 विधायकों में से 15 नाम छांटे गए हैं, जिनमें से 9 शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे. इन्हीं में से मुख्यमंत्री, मंत्री और स्पीकर का चयन होगा.

विधायक दल की बैठक कहां और कब होगी?

बीजेपी विधायक दल की बैठक सोमवार दोपहर तीन बजे दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय में होगी. इस बैठक में पार्टी के शीर्ष नेता और सभी नवनिर्वाचित विधायक शामिल होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के नए मुख्यमंत्री पद की दौड़ में प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, रेखा गुप्ता और शिखा रॉय जैसे नाम आगे चल रहे हैं.

विधायकों में से ही चुना जाएगा मुख्यमंत्री?

उत्तर पश्चिम दिल्ली से बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि नया मुख्यमंत्री पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों में से ही होना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास कई अनुभवी नेता हैं, जिनमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव और पूर्व राज्य पदाधिकारी शामिल हैं. एक अन्य वरिष्ठ नेता ने भी नवनिर्वाचित विधायकों में से ही मुख्यमंत्री चुनने की वकालत की, ताकि जनता के जनादेश का सम्मान किया जा सके.

27 साल बाद दिल्ली में बनेगी बीजेपी सरकार

इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा में बीजेपी ने 48 सीटों पर कब्जा किया, जबकि आम आदमी पार्टी केवल 22 सीटों पर सिमट गई. कांग्रेस इस चुनाव में भी खाता नहीं खोल पाई. इस तरह 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.

Similar News