कैसे और कब तक होगी दिल्ली में यमुना की सफाई? चुनाव के बाद LG ने इन 4 मास्टरप्लान का किया खुलासा
Yamuna River Cleaning: LG ने बताया कि यमुना को साफ करने का मिशन तीन साल का है. इस दौरान इस पर वार लेवल पर काम किया जाएगा. इस मिशन में डीजेबी, आईएंडएफसी, एमसीडी, पर्यावरण विभाग, पीडब्ल्यूडी और डीडीए की मुख्य भूमिका होगी.

Yamuna River Cleaning: दिल्ली में यमुना का पानी कितना गंदा है, ये शायद सभी को पता है. बीजपी दिल्ली की सत्ता पर वापसी भी यमुना को लेकर आप चीफ केजरीवाल को घेरा है. ऐसे में अब दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के ऑफिस से यमुना की सफाई को लेकर मास्टरप्लान बताया गया है.
दिल्ली के उपराज्यपाल के ऑफिस के एक बयान में कहा गया कि यमुना नदी की सफाई का काम पहले ही शुरू हो चुका है. ट्रैश स्कीमर, वीड हार्वेस्टर और ड्रेज यूटिलिटी क्राफ्ट ने आज से नदी में सफाई अभियान शुरू कर दिया है. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कल मुख्य सचिव और एसीएस (I&FC) से मुलाकात की और उन्हें तुरंत काम शुरू करने को कहा.'
यमुना की सफाई को लेकर 4 POINTS मास्टरप्लान-
- सबसे पहले यमुना नदी की धारा में मौजूद कचरा, कूड़ा और गाद को हटाया जाएगा.
- साथ ही नजफगढ़ नाले, पूरक नाले और अन्य सभी प्रमुख नालों में सफाई अभियान शुरू किया जाएगा.
- साथ ही मौजूदा एसटीपी की क्षमता और आउटपुट के संदर्भ में दैनिक निगरानी रखी जाएगी.
- लगभग 400 एमजीडी सीवर के उपचार की वास्तविक कमी को पूरा करने के लिए नए STPs/DSTPs आदि के निर्माण के संदर्भ में एक समयबद्ध योजना बनाई जाएगी और उसे चालू किया जाएगा.
3 साल में यमुना की सफाई का लक्ष्य
बयान में बताया गया कि सरकार का लक्ष्य तीन सालों में यमुना की पूरी तरह से सफाई करना है. इस मिशन में डीजेबी, आईएंडएफसी, एमसीडी, पर्यावरण विभाग, पीडब्ल्यूडी और डीडीए की मुख्य भूमिका होगी. इसकी निगरानी साप्ताहिक आधार पर उच्चतम स्तर पर की जाएगी.
इसके अलावा दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) ने भी इस संबंध में एक विस्तृत योजना बनाई है. शहर में औद्योगिक इकाइयों द्वारा नालियों में अशोधित अपशिष्ट के निर्वहन पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है.