इंडिया गठबंधन में दो फाड़! राहुल गांधी ने उठाया शीशमहल का मुद्दा, कहा- दंगों के समय गायब हो गए केजरीवाल

राहुल गांधी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उनके भ्रष्टाचार विरोधी रुख को चुनौती दी. उन्होंने दिल्ली में शराब घोटाले का जिक्र किया और कहा कि केजरीवाल गरीबों की मदद करने के बजाय सत्ता के महल में छिपे रहे. राहुल ने मोदी और अडानी के रिश्तों पर भी सवाल उठाया, आरोप लगाते हुए कहा कि अडानी की कंपनी पर मोदी का कंट्रोल है.;

( Image Source:  X/INCIndia )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 28 Jan 2025 9:10 PM IST

राहुल गांधी ने दिल्ली में एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान अरविंद केजरीवाल पर कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने जिस तरह की स्वच्छ राजनीति का वादा किया था, उसका उलट करते हुए दिल्ली को सबसे बड़ा शराब घोटाला दे दिया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब दिल्ली में दंगे हुए और गरीबों को मदद की जरूरत थी, तब केजरीवाल कहीं नहीं दिखे.

राहुल गांधी ने पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करते हुए केजरीवाल पर हमला जारी रखा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने पहले साफ-सुथरी राजनीति की बात की थी, लेकिन अब वह खुद 'शीशमहल' में रहकर भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गए हैं.

सत्ता के शीशमहल में बैठे केजरीवाल

राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल के छोटे कार वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा कि केजरीवाल पहले कहते थे कि वह दिल्ली को बदलेंगे, लेकिन जब गरीबों को मदद की जरूरत पड़ी या दंगे हुए, तो वह गायब हो गए. वह भ्रष्टाचार के खिलाफ थे, लेकिन दिल्ली में देश का सबसे बड़ा शराब घोटाला हुआ और वह सत्ता के शीश महल में बैठ गए.

मोहब्बत की दुकान खोलती है कांग्रेस

इससे आगे बढ़ते हुए, राहुल गांधी ने देश में नफरत और हिंसा फैलाने की बजाय मोहब्बत और शांति का संदेश देने की जरूरत बताई. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह लड़ाई विचारधारा की है, जिसमें एक ओर नफरत फैलाने वाले लोग हैं और दूसरी ओर कांग्रेस की विचारधारा, जो देश में प्यार और भाईचारे की दुकान खोलना चाहती है.

RSS ने किया संविधान का अपमान

राहुल गांधी ने बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर भी हमला किया. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी का लक्ष्य केवल सत्ता में बने रहना नहीं, बल्कि संविधान को बदलने का है. उन्होंने मोहन भागवत के बयान का हवाला देते हुए कहा कि उनके द्वारा आजादी को लेकर किए गए अपमानजनक बयान ने संविधान का अपमान किया.

अडानी और मोदी के रिश्ते पर सवाल

इसके साथ ही राहुल गांधी ने अडानी और मोदी के रिश्ते पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अडानी मोदी के करीबी दोस्त हैं, लेकिन अडानी की कंपनी पर असल में मोदी का ही कंट्रोल है. राहुल ने आरएसएस और भाजपा पर भी हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वे जाति और धर्म के नाम पर जनता को लड़ाकर अरबपतियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रहे हैं.

Similar News