दिल्ली में यमुना के पानी की लड़ाई चुनाव आयोग तक आई, ECI पहुंचीं CM आतिशी
दिल्ली के चुनावी दंगल में यमुना का पानी बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है. एक दिन पहले ही सीएम अतिशी ने हरियाणा पर दिल्ली का पानी रोकने और हरियाणा की तरफ से दिल्ली आ रहे यमुना के पानी में अमोनिया की मात्रा खतरनक स्तर पर होने के आरोप लगाए थे.

दिल्ली के चुनावी दंगल में यमुना का पानी बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है. एक दिन पहले ही सीएम अतिशी ने हरियाणा पर दिल्ली का पानी रोकने और हरियाणा की तरफ से दिल्ली आ रहे यमुना के पानी में अमोनिया की मात्रा खतरनाक स्तर पर होने के आरोप लगाए थे. उनके आरोपों को हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने सिरे से खारिज कर दिया था. अब मंगलवार को सीएम आतिशी ने इस मुद्दे पर चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी थे.
चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद सीएम आतिशी ने बताया कि, “हमने चुनाव आयोग को बताया है कि हरियाणा की तरफ़ से यमुना में ज़हरीला पानी छोड़ा जा रहा है, चुनाव आयोग ने भरोसा दिलाया है कि वो हरियाणा के मुख्यमंत्री से भी बात कर उचित फ़ैसला लेंगे.”
आतिशी ने कहा, "हमने दिल्ली में पानी के मुद्दे पर चर्चा की. हमने चुनाव आयोग को बताया कि हरियाणा से यमुना के पानी में अमोनिया का स्तर किस तरह से जहरीले स्तर तक पहुंच गया है. अगर हमें ऐसा ही दूषित पानी मिलता रहा, तो हमारे कई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद हो जाएंगे और दिल्ली के 30 फीसदी हिस्से को पानी नहीं मिलेगा.''
सीएम मान ने की अमोनिया जांच की मांग
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब हरियाणा को उसके हिस्से का पानी दे रहा है, लेकिन यमुना में अमोनिया के बढ़े हुए स्तर की जांच जरूरी है. उन्होंने कहा कि प्रदूषित पानी नहीं छोड़ा जाना चाहिए और हरियाणा को दिल्ली को अतिरिक्त पानी देना चाहिए. पानी की कमी एक गंभीर मुद्दा है और इसे राजनीतिक बहस में नहीं बदलना चाहिए.
केजरीवाल ने लगाया था आरोप
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने यमुना के पानी को जहरीला कर दिया है. उन्होंने कहा कि यमुना से दिल्ली में आने वाले पानी को भाजपा सरकार ने ऐसा प्रदूषित कर दिया है, जिसे जल उपचार संयंत्र भी साफ नहीं कर पा रहे. इसका असर दिल्ली के एक तिहाई हिस्से में पानी की कमी के रूप में दिख रहा है.