कौन हैं स्पीकर रामनिवास गोयल? जिन्होंने दिल्ली चुनाव से पहले राजनीति को कहा - 'गुडबाय'

Delhi Election 2025: राम निवास गोयल का सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने का निर्णय दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक दो महीने पहले आया है. उन्होंने 1993 में चुनावी शुरुआत की और भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था.;

Speaker Ram Niwas Goyal announces retirement
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 5 Dec 2024 12:22 PM IST

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी (AAP) के शाहदरा विधायक राम निवास गोयल ने गुरुवार को अपनी उम्र का हवाला देते हुए सक्रिय राजनीति से संन्यास की घोषणा की. इसके लिए उन्होंने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा, जिसमें 76 वर्षीय गोयल ने पार्टी को अपनी उम्र की लाचारी बताई.

राम निवास गोयल ने अपने पूरे कार्यकाल के दौरान साथी पार्टी विधायकों की ओर से दिए गए सम्मान और समर्थन के लिए दिल से आभार व्यक्त किया है. गोयल ने अपने पत्र में कहा, 'अपनी उम्र के कारण, मैं चुनावी राजनीति से दूर रहना चाहता हूं... मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं पूरे समर्पण, तन, मन और संसाधनों के साथ आम आदमी पार्टी की सेवा करता रहूंगा. मुझे जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, मैं उसे पूरा करने का हर संभव प्रयास करूंगा.'

केजरीवाल ने गोयल के फैसले पर दी प्रतिक्रिया

अध्यक्ष के पत्र के जवाब में केजरीवाल ने कहा कि गोयल का चुनावी राजनीति से संन्यास लेने का फैसला हम सभी के लिए एक भावनात्मक क्षण है. उनके मार्गदर्शन ने पिछले कुछ सालों में विधानसभा के अंदर और बाहर दोनों जगह सही दिशा दिखाई है. आप चीफ ने उनके फैसले के प्रति सम्मान भी जताया और कहा कि गोयल हमेशा से पार्टी के संरक्षक रहे हैं और रहेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी को भविष्य में हमेशा उनके अनुभव और योगदान की आवश्यकता होगी.

कौन हैं स्पीकर रामनिवास गोयल?

5 जनवरी 1948 को हरियाणा के सफीदों मंडी में जन्मे शराम निवास गोयल सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं. उन्होंने खासकर कमजोर वर्गों के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम किया. रामनिवास गोयल ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हंस राज कॉलेज से बी.ए. की पढ़ाई पूरी की है.

राजनीति करियर की शुरूआत

गोयल ने चिकित्सा सेवाएं, स्वास्थ्य सेवाएं, धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देने और कांवड़ यात्रियों की सेवा करने में सक्रिय कई सामाजिक संगठनों से जुड़े रहे हैं. उन्होंने 1993 में चुनावी शुरुआत की और भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी. राम निवास गोयल दिल्ली की पहली विधानसभा (1993-98) में विधायक चुने गए थे.

गोयल ने BJP को ही दी थी पटखनी

2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में राम निवास गोयल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जितेन्द्र सिंह शंटी को 11,731 मतों से हराया था. इसके बाद वे शाहदरा विधानसभा क्षेत्र से छठी और सातवीं विधानसभा के सदस्य चुने गए. वे 24-02-2020 को दूसरी बार दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए.

Similar News