Begin typing your search...

केबल ही चुरा ले गए चोर! थम गई मेट्रो की रफ्तार, इन लाइनों पर लोगों को करना होगा इंतजार

दिल्ली-नोएडा की सबसे बिजी ब्लू लाइन पर केबल चोरी की घटना सामने आई है, जिससे मेट्रो के परिचालन पर असर देखने को मिल रहा है. ब्लू लाइन मेट्रो आज देरी से आज देरी से चल रही है.

केबल ही चुरा ले गए चोर! थम गई मेट्रो की रफ्तार, इन लाइनों पर लोगों को करना होगा इंतजार
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 5 Dec 2024 10:57 AM IST

दिल्ली-नोएडा की सबसे बिजी ब्लू लाइन पर केबल चोरी की घटना सामने आई है, जिससे मेट्रो के परिचालन पर असर देखने को मिल रहा है. ब्लू लाइन मेट्रो आज देरी से आज देरी से चल रही है. ये सबसे बिजी मानी जाने वाली लाइन है. पीक टाइम में इसका असर और भी ज्यादा देखने को मिलेगा. लोगों को मेट्रो के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच ब्लू लाइन पर केबल चोरी की समस्या रात में परिचालन समय समाप्त होने के बाद ही ठीक हो सकेगी. चूंकि दिन के दौरान प्रभावित खंड पर ट्रेनें प्रतिबंधित गति से चलेंगी, इसलिए सेवाओं में कुछ देरी होगी.यात्रियों से अनुरोध है कि वे तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं क्योंकि यात्रा में कुछ अतिरिक्त समय लगेगा.'

DMRC ने कहा, मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच ब्लू लाइन पर केबल चोरी की समस्या रात में ऑपरेशन खत्म होने के बाद ही ठीक हो सकेगी. ट्रेनें धीमी से चलेंगी, इसलिए सेवाओं में कुछ देरी होगी. यात्रियों से अनुरोध है कि वे इसके अनुसार ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं. रफ्तार धीमी होने के कारण ब्लू लाइन पर लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. इसे दिल्ली मेट्रो का सबसे बिजी रूट भी कहा जाता है.

अगला लेख