दिल्ली चुनाव में महिला वोटर्स के लिए BJP का 'फ्री प्लान', कैसे दे पाएगी 'AAP' को मात?
दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी अब महिला मतदाताओं पर फोकस कर रही है. बीजेपी स्टेट यूनिट ने अपने राष्ट्रीय नेतृत्व को पत्र लिखकर कहा है कि अगर वह दिल्ली में सत्ता में आती है तो मध्य प्रदेश में लाडली बहना और महाराष्ट्र में लाडली बहिन योजना जैसी ही कोई योजना राजधानी में भी लेकर आएगी.

Delhi Election 2025: दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. कहा जा रहा है कि फरवरी में यह चुनाव हो सकते हैं. इससे पहले दिल्ली की जनता को लुभाने के लिए AAP, बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं. जनता के लिए बड़े-बड़े वादे किए जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी की ओर से प्रदेश में महिलाओं के लिए बहुत सी लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. अब कहा जा रहा है कि भाजपा भी महिला वोटर्स को लुभाने के लिए एक बड़ा एलान करने वाली है.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव के लिए बीजेपी अब महिला मतदाताओं पर फोकस कर रही है. बीजेपी स्टेट यूनिट ने अपने राष्ट्रीय नेतृत्व को पत्र लिखकर कहा है कि अगर वह दिल्ली में सत्ता में आती है तो मध्य प्रदेश में लाडली बहना और महाराष्ट्र में लाडली बहिन योजना जैसी ही कोई योजना राजधानी में भी लेकर आएगी.
बीजेपी कर सकती है बड़ी घोषणा
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा, लाडली बहना और लाडली बहिन जैसी योजना का पार्टी अपने घोषणापत्र में एलान कर सकती है. कई अन्य सुझाव को राष्ट्रीय नेतृत्व को मंजूरी के लिए भेज दिया गया है, अंतिम फैसला कुछ दिनों में आएगा. ऐसा कहा जा रहा है कि लाडली बहिन योजना ने महाराष्ट्र में बीजेपी-राकांपा-शिवसेना गठबंधन की चुनाव में जीत के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
कब जारी होगा भाजपा का घोषणापत्र?
सूत्रों के मुताबिक महिलाओं के लिए नई योजना लाने पर विचार किया जा रहा है. पिछले सप्ताह हुई बीजेपी की संगठनात्मक और चुनाव प्रबंधन समितियों की बैठक का हिस्सा था और इसे पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को बता दिया गया. बीजेपी दिसंबर के अंत या जनवरी की शुरुआत में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर सकती है.
दिल्ली सरकार ने किया था ये एलान
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने इस साल की शुरुआत में महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की थी. आप ने बजट के दौरान राजधानी में पात्र महिला लाभार्थियों को 1000 रुपये महीना देने का एलान किया था. यह राशि महिला सम्मान निधि योजना के तहत दी जाएगी. इसके लिए दिल्ली सरकार ने 76,000 करोड़ रुपये के बजट में से 2,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. तब कहा गया था कि योजना की पहली राशि सितंबर या अक्टूबर में जारी की जाएगी. हालांकि अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद योजना की बातें धरी की धरी रह गईं. स्कीम का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है, लेकिन इसे मंत्रपरिषद के मंजूरी मिलना बाकी है.