सीलमपुर में 17 साल के कुणाल की हत्या करने वाली Lady Don Ziqra कौन?
सीलमपुर में 17 साल के कुणाल की हत्या करने के मामले में लेडी डॉन जिकरा और उसके भाई का नाम सामने आ रहा है. पुलिस के मुताबिक, जिकरा ने हत्या की साचिश रची, क्योंकि वह अपने भाई की हत्या का बदला लेना चाहती थी. उसने अपना गिरोह भी बनाया था. वह 15 दिन पहले ही जेल से छूट कर बाहर आई है. आइए, आपको बताते हैं कि लेडी डॉन जिकरा कौन है...;
Who Is Lady Don Ziqra: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 वर्षीय किशोर कुणाल की हत्या के मामले में एक महिला, जिसे 'लेडी डॉन' के नाम से जाना जाता है, मुख्य संदिग्ध के रूप में सामने आई है.उसका असली नाम जिकरा है, और वह अपने भाई साहिल के साथ इस हत्या में शामिल बताई जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, जिकरा ने हत्या की साचिश रची, क्योंकि वह अपने भाई की हत्या का बदला लेना चाहती थी. उसने अपना गिरोह भी बनाया था. वह 15 दिन पहले ही जेल से छूट कर बाहर आई है.
कौन है 'लेडी डॉन' जिकरा?
जिकरा सीलमपुर की ही निवासी है और हाल ही में आर्म्स एक्ट के तहत जेल से रिहा हुई थी. उस पर आरोप है कि वह हमेशा हथियार लेकर चलती थी और इलाके में डर का माहौल बना रखा था. पुलिस के अनुसार, जेल से रिहा होने के बाद वह अपने भाई पर हुए हमले का बदला लेने के लिए 'लाला' नामक व्यक्ति की तलाश कर रही थी. उसने कुणाल से लाला के बारे में जानकारी मांगी, लेकिन जब कुणाल ने मदद नहीं की, तो जिकरा ने कथित रूप से उसकी हत्या कर दी.
खाना खरीदने निकला था कुणाल
कुणाल गुरुवार को खाना खरीदने के लिए घर से निकला था, जब सीलमपुर के जे ब्लॉक में उस पर चाकू से हमला किया गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि इस हत्या के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पुलिस ने सीलमपुर थाने में मामला दर्ज किया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है.
दिल्ली की मुख्यमंत्री ने घटना पर क्या कहा?
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि उन्होंने पुलिस आयुक्त से बात की है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. हालांकि, कुणाल की मां ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उन्होंने आरोपियों को भागने दिया और मामले में लापरवाही बरती. उन्होंने कहा, ''मेरे बेटे का कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था. कुछ घटना हुई थी, और मेरा बेटा वहीं खड़ा होकर देख रहा था कि उसे कैसे पीटा जा रहा है. उन्होंने उसे धमकियां दीं. हम उसे अस्पताल ले गए थे. हमने दो दिनों से कुछ नहीं खाया था. जब मेरा बच्चा वापस आया, तो उसने समोसा और दूध मांगा था और खाना लेने के लिए बाहर चला गया था. वह लगभग 7 बजे बाहर गया था, और 7:15 बजे हमें खबर मिली कि हमारे बेटे को चाकू मार दिया गया है."
सीलमपुर में लोगों ने किए विरोध प्रदर्शन
इस घटना के बाद सीलमपुर में प्रदर्शन हुए, जिसमें लोग "मोदी जी मदद करो, योगी मॉडल चाहिए" जैसे नारे लगा रहे थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिकरा और उसके भाई का इलाके में आतंक था और पुलिस उनकी गतिविधियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी.