रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, ABVP से लेकर CM तक ऐसा रहा सफर

दिल्ली को आखिरकार नया सीएम मिल ही गया. लंबे इंतजार के बाद बीजेपी ने आज नए सीएम का एलान किया. रेखा गुप्ता दिल्ली की नई सीएम होंगी. उन्हें रेस में सबसे आगे माना जा रहा था. सीएम बनने की रेस में परवेश साहिब सिंह वर्मा और विजेंद्र गुप्ता भी थे. बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए गए थे. रेखा गुप्ता 20 फरवरी को रामलीला ग्राउंड में शपथ लेंगी.;

( Image Source:  ANI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 19 Feb 2025 8:50 PM IST

Delhi New CM Rekha Gupta: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का एलान कर दिया गया है. रेखा गुप्ता दिल्ली की नई सीएम होंगी. उन्हें बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया. वहीं,  वे 20 फरवरी (गुरुवार) को साढ़े 12 बजे रामलीला ग्राउंड में शपथ लेंगी.  

बता दें कि रेखा गुप्ता बीजेपी की दूसरी और दिल्ली की चौथी महिला सीएम होंगी.उनके शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उपराज्यपाल वीके सक्सेना और 50 मशहूर हस्तियों और उद्योगपतियों को बुलाया गया है.

दिल्ली की सीएम चुने के बाद क्या बोलीं रेखा गुप्ता

दिल्ली की सीएम चुने जाने के बाद रेखा गुप्ता ने कहा, मैं भाजपा को धन्यवाद देती हूं. आप सभी के आशीर्वाद के लिए आभारी हूं.

बीजेपी ने 27 साल बाद की सत्ता की वापसी

बता दें कि बीजेपी ने 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है. उसे 70 सीटों में से 48 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की है. उसका लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का सपना टूट गया है. नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह के लिए ऑटो रिक्शा चालक, झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोग, सान, गिग वर्कर्स और लाडली बहनाओं समेत आम लोगों को बुलाया गया है.  

कौन हैं रेखा गुप्ता?

रेखा गुप्ता हरियाणा के जींद की रहने वाली हैं. उन्होंने शालीमार बाग से AAP प्रत्याशी बंदना कुमारी को 29,595 वोटों से हराकर जीत दर्ज की. वे पहली बार विधायक बनी हैं. उन्हें 68,200 वोट मिले, जबकि बंदना कुमारी को 38,605 वोट मिले. उन्होंने अपने सियासी सफर की शुरुआत एबीवीपी से की थी. वह दिल्ली यूनिवर्सिटी की सचिव और अध्यक्ष रह चुकी है. वह दिल्ली नगर निगम की पूर्व मेयर हैं. इस समय वे बीजेपी की महासचिव और महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं.  उन्होंने 2007 और 2012 में उत्तरी पीतमपुरा से पार्षद का चुनाव जीता था. हालांकि, उन्हें पिछले दो विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था.

पूर्व सीएम केजरीवाल को भेजा गया आमंत्रण

नए सीएम के शपथग्रहण समारोह के लिए पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और आतिशी को भी आमंत्रित किया गया है. रामलीला मैदान में आयोजित समारोह में 50 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. 

शपथग्रहण समारोह के लिए बनाए गए तीन मंच

शपथग्रहण समारोह के लिए तीन मंच बनाए गए हैं. मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री, उपराज्यपाल, बीजेपी अध्यक्ष, नए सीएम और उनके कैबिनेट समेत वरिष्ठ लोग बैठेंगे, जबकि अन्य दो मंचों पर केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और अन्य अतिथि बैठेंगे.

Similar News