Begin typing your search...

सत्ता जाते ही बदले AAP नेताओं के रंग! लग्जरी कार वाले चला रहे नैनो, पूर्व मंत्री ने खोला यूट्यूब चैनल

पूर्व परिवहन मंत्री गोपाल राय का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह 13 साल बाद अपनी पुरानी नैनो कार से चलते हुए नजर आए. चुनाव से पहले वह लग्जरी कारों में दिखाई देते थे.दूसरी ओर, सौरभ भारद्वाज ने चुनाव हारने के बाद खुद को 'बेरोजगार नेता' बताते हुए यू-ट्यूब चैनल शुरू किया है. उन्होंने कहा, 'हमारी जिंदगी 180 डिग्री पलट गई है.'

सत्ता जाते ही बदले AAP नेताओं के रंग! लग्जरी कार वाले चला रहे नैनो, पूर्व मंत्री ने खोला यूट्यूब चैनल
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 13 Feb 2025 4:41 PM IST

Delhi AAP Leaders: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी (आप) लगभग 12 साल बाद सत्ता से बाहर हो गई है, और अरविंद केजरीवाल समेत कई आप नेता चुनाव हारने के बाद बेरोजगार हो गए हैं. चुनाव में आप की हार के बाद कई नेता अपने कारनामों के कारण सुर्खियों में आ रहे हैं. इनमें से दो आप नेताओं का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे वे चर्चा में आ गए हैं.

8 फरवरी को आए दिल्ली चुनाव के नतीजों में 27 साल बाद भाजपा ने वापसी की है, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) को जनता ने सत्ता से बाहर कर दिया. भाजपा ने 48 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया, जबकि सत्ता में आने के लिए 26 सीटों की जरूरत थी. भाजपा को 12 सीटें अधिक मिलीं, जबकि आप सिर्फ 22 सीटों पर सिमट गई.

आप के ये नेता हुए बेरोजगार नेता

इस चुनाव में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, और सौरभ भारद्वाज जैसे आप के टॉप लीडर्स चुनाव हार गए. हार का असर ये है कि सौरभ भारद्वाज अब 'बेरोजगार नेता' बन गए हैं और गोपाल राय, जो पहले लग्जरी कार में घूमते थे, अब नैनो कार में सफर कर रहे हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है तो वहीं सौरभ भारद्वाज का एक बयान भी तेजी से सुर्खियों में है.

पूर्व परिवहन मंत्री 13 साल बाद अब नैनो से चले

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल राय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह नैनो कार में सफर करते नजर आ रहे हैं. दिल्ली चुनाव से पहले गोपाल राय लग्जरी कार से चलते थे, लेकिन आप की सत्ता से बाहर होने के बाद उनका नैनो कार में देखा जाना चर्चा का विषय बन गया है.

हालांकि, आप की हार के बावजूद गोपाल राय बाबरपुर विधानसभा सीट से विजयी उम्मीदवार बने हैं. हाल ही में उन्हें नैनो कार से आप के मुख्यालय जाते देखा गया, जिसमें ड्राइवर के अलावा गोपाल राय और एक शख्स पिछली सीट पर बैठे थे.

सौरभ भारद्वाज ने लिखा, 'बेरोजगार नेता

ग्रेटर कैलाश सीट से आप प्रत्याशी सौरभ भारद्वाज के चुनाव हारने के बाद उनकी बेरोजगारी चर्चा का विषय बन गई है. उन्होंने इस मौके को नया मोड़ देते हुए अपना यू-ट्यूब चैनल शुरू किया है, जिसका नाम 'बेरोजगार नेता' रखा है. उन्होंने कहा, 'कल से मैं एक नए प्लेटफॉर्म पर आपके बीच आ रहा हूं. अब आप YouTube पर भी मेरे साथ जुड़ सकते हैं, जहां हम हर रोज एक नए विषय पर चर्चा करेंगे. आप अपने सुझाव भी साझा कर सकते हैं.

57 सेकेंड के वीडियो में सौरभ भारद्वाज ने क्या- क्या कहा?

'8 फरवरी को आए चुनाव नतीजों के बाद दिल्ली पूरी तरह बदल गई है. हमारी जिंदगी 180 डिग्री पलट गई है. आज कहा जा सकता है कि हम बेरोजगार नेता बन गए हैं. बहुत से लोग इस बारे में मैसेज कर रहे हैं. चुनाव हारने के बाद एक नेता की जिंदगी में क्या-क्या बदलता है, कैसे बदलता है, इन सब पर बात करूंगा और आपके सवालों के जवाब दूंगा.'

DELHI NEWS
अगला लेख