रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिए बयान पर क्यों मांगी माफी? खुद बताई वजह, देखें वीडियो
दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिए गए बयान पर माफी मांगी है. उन्होंने X पर लिखा कि मेरा आशय किसी को अपमानित करने का नहीं था. उन्होंने कहा कि अगर फिर भी किसी व्यक्ति को दुख हुआ है तो मैं खेद प्रकट करता हूं. इससे पहले, वे प्रियंका के गालों की तरह सड़क बनाने की बात कहते हुए नजर आए थे.;
Ramesh Bidhuri: बीजेपी के पूर्व सांसद और कालकाजी विधानसभा सीट से प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर की गई विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि मेरा मतलब किसी को अपमानित करने का नहीं था. अगर फिर भी किसी को दुख पहुंचा है तो वे माफी मांगते हैं. इससे पहले, कांग्रेस ने बिधूड़ी से माफी मांगने की मांग की थी.
रमेश बिधूड़ी ने X पर लिखा, किसी संदर्भ में मेरे द्वारा दिये गये बयान पर कुछ लोग गलत धारणा से राजनीतिक लाभ के लिए सोशल मीडिया पर बयान दे रहे है लेकिन मेरा आशय किसी को अपमानित करने का नहीं था. उन्होंने कहा कि अगर फिर भी किसी व्यक्ति को दुख हुआ है तो मैं खेद प्रकट करता हूं.
बिधूड़ी ने बयान पर दी सफाई
रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी वाड्रा के बारे में दिए गए अपने बयान पर कहा, 'मैंने लालू यादव की कही गई बातों के संदर्भ में यह बात कही है. कांग्रेस उस समय भी चुप रही, जब वह (लालू यादव) उनकी सरकार में मंत्री थे. अगर किसी को मेरी टिप्पणी से ठेस पहुंची है, तो मैं इस पर खेद व्यक्त करता हूं और अपने शब्द वापस लेता हूं.
बिधूड़ी का वीडियो हुआ था वायरल
इससे पहले बिधूड़ी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे कहते नजर आए थे कि लालू यादव ने कहा था कि बिहार की सड़कों को हम हेमा मालिनी के गाल जैसा बना देंगे, लेकिन लालू ने झूठ बोला था, नहीं बना पाया... लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जैसे हमने ओखला की सड़कें बना दी हैं, संगम विहार की सड़कें बना दी हैं, उसी प्रकार से कालकाजी के सुधार केंद्र के सामने वाली, बराबर वाली, अंदर वाली... सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी जरूर बना देंगे.
विपक्षी नेताओं ने बयान पर दी कड़ी प्रतिक्रिया
बिधूड़ी के बयान पर विपक्षी नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्री नेता ने माफी की मांग की तो आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि ये है बीजेपी का महिला सम्मान. सुप्रिया सुले ने भी बिधूड़ी के बयान को शर्मनाक बताया था.
आज़ाद समाज पार्टी-कांशीराम के सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि यह बहुत ही अपमानजनक टिप्पणी है. उन्होंने पहले भी ऐसे शब्द कहे हैं. मैं किसी के भी द्वारा दिए गए ऐसे बयान का विरोध करता हूं. यह महिलाओं के खिलाफ है. अगर कोई राजनीतिक पार्टी अपने अंदर ऐसी सोच विकसित कर रही है तो यह भारत में राजनीति के गिरते स्तर को दर्शाता है. भाजपा को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और ऐसे लोगों को अपनी पार्टी से निकालना चाहिए.