'पीएम मोदी ने 38 मिनट के भाषण में हमें 29 मिनट तक गाली दी, काश वो...; BJP पर बरसे केजरीवाल
AAp के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हर रोज दिल्ली की जनता का अपमान कर रहे हैं. उन्हें चुनाव में जनता जवाब देगी. केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री 38 मिनट तक बोले, जिसमें से करीब 29 मिनट तक उन्होंने AAP की सरकार को गाली दी.

Arvind Kejriwal Attacks PM Modi: दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने आज 38 मिनट के भाषण में दिल्ली की सरकार को करीब 29 मिनट तक गाली दी, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि वे दिल्ली के लिए क्या करेंगे.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्लीवासियों को तीन प्रोजेक्ट की सौगात दी. यह केंद्र और दिल्ली सरकार का ज्वाइंट वेंचर है. दोनों सरकारों ने मिलकर इसका उद्घाटन किया है. यह दिखाता है कि आम आदमी पार्टी केवल दिल्ली के लोगों के लिए काम करती है. आज का उद्घाटन उन लोगों को जवाब है जो कहते रहते थे कि दिल्ली की सरकार लड़ती बहुत है, लेकिन काम नहीं करती है.
'हमारी पार्टी के शीर्ष नेताओं को बीजेपी ने जेल भेज दिया'
केजरीवाल ने कहा कि हमारी पार्टी के शीर्ष नेताओं को बीजेपी ने जेल भेज दिया. हमारी ऊपर और हमारी पार्टी पर इन्होंने अत्याचार किया. हम सभी अगस्त-सितंबर में छूटकर बाहर आए हैं, लेकिन हमने ऊपर हुए अत्याचार को मुद्दा नहीं बनाया. अगर हम अपने ऊपर हुए अत्याचार को मुद्दा बना लेते तो आज दिल्ली मेट्रो की लाइन नहीं बनती और उद्घाटन नहीं होता. यह उद्घाटन इसीलिए हुआ है कि जेल से निकलने के बाद हमने कहा था कि ये चाहे हमारे ऊपर जितने अत्याचार कर लें, विकास कार्य बाधित नहीं होंगे. हमने विकास कार्यों को पार्टी से ऊपर रखा है.
AAP संयोजक ने कहा कि जब-जब जरूरत पड़ी, हमने बीजेपी के पैर पकड़े कि दिल्ली वालों का कोई काम न रुके, लेकिन जब इससे भी बात नहीं बनी तो हमने संघर्ष किया. आज का उद्घाटन कार्यक्रम इस बात का सबसे बड़ा सिंबल है कि दिल्ली की सरकार लोगों के काम के लिए किसी भी हद तक जा सकती है.
'डबल इंजन के राज्यों की तुलना में दिल्ली सरकार ने डबल काम किया'
केजरीवाल ने कहा कि डबल इंजन के राज्यों की तुलना में दिल्ली सरकार ने डबल काम किया. प्रधानमंत्री ने आज 38 मिनट बोले. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के लोगों को जमकर गाली दी. मैंने देखा मुझे बहुत बुरा लगा. मोदी जी ने 2020 में जो प्रॉमिस किया था, वो अभी तक पूरे नहीं हुए.
पीएम मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर का किया उद्घाटन
बता दें कि पीएम मोदी ने आज साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने नमो भारत ट्रेन में यात्रा कर बच्चों से संवाद भी किया. इसके बाद प्रधानमंत्री ने रोहिणी में एक जनसभा को संबोधित किया.
'आप-दा नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे'
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज दिल्ली के लोगों से विशेष आग्रह करने आया हूं. मैं उनसे बीजेपी कोमौका देन का आग्रह लेकर आया हूं. बीजेपी ही दिल्ली का विकास कर सकती है. उन्होंने कहा कि बीते 10 साल में दिल्ली ने जिस तरह की राज्य सरकार देखी है, वो किसी 'आप-दा' से कम नहीं है. यह एहसास आज दिल्ली वालों को अच्छे से हो चुका है. इसलिए अब दिल्ली में एक ही आवाज़ गूंज रही है- आप-दा नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे.
'आप-दा सरकार को दिल्ली की कोई परवाह नहीं'
पीएम मोदी ने कहा कि हम दिल्ली को दुनिया की ऐसी राजधानी बनाना चाहते हैं, जिसमें भारत की विरासत का विराट स्वरूप दिखे और नई वैश्विक व्यवस्थाओं का सेंटर हो. ऐसा तभी हो सकता है जब केंद्र और राज्य, दोनों में बीजेपी की सरकार काम करे. जिस आप-दा सरकार के पास दिल्ली के लिए कोई विजन न हो, जिसे दिल्ली की परवाह न हो, वह दिल्ली का विकास नहीं कर सकती है. दिल्ली को आधुनिक बनाने के लिए जितने भी काम हैं, वो केंद्र की भाजपा सरकार ही कर रही है.
'आप-दा लाने वालों को लोगों की कोई परवाह नहीं है'
प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली पर आप-दा लाने वाले ये झूठा आरोप लगाते हैं कि केंद्र सरकार उन्हें काम नहीं करने देती, केंद्र सरकार उन्हें पैसे नहीं देती... ये कितने बड़े झूठे हैं...इसका उदाहरण इनका शीशमहल है. आज ही एक बड़े अखबार ने CAG रिपोर्ट के आधार पर शीश महल पर हुए खर्च का खुलासा किया है. जब दिल्ली के लोग कोरोना से जूझ रहे थे, ऑक्सीजन और दवाओं के लिए भटक रहे थे, तब इन लोगों का पूरा फोकस अपना शीश महल बनवाने पर था. इन्होंने शीश महल का भारी भरकम बजट बनाया. यही इनकी सच्चाई है... इन्हें दिल्ली के लोगों की कोई परवाह नहीं है.
'आप-दा वाले चुनाव में अपनी हार सामने देखकर बौखला गए हैं'
पीएम मोदी ने कहा कि आप-दा वालों के काम का कोई हिसाब नहीं है, लेकिन इनके कारनामे बेहिसाब हैं. आप-दा वाले चुनाव में अपनी हार सामने देखकर बौखला गए हैं और झूठ फैला रहे हैं. यह जान लीजिए कि दिल्ली में जनहित की कोई योजना बंद तो नहीं होगी, लेकिन जो उसमें बेईमानों का ठेका है, उनको बाहर निकाला जाएगा. पिछले 10 साल में राज्य सरकार की योजनाएं सिर्फ कागजों पर चली हैं.