Begin typing your search...

'दिल्ली चुनाव से पहले पोस्‍टर वार'; सोशल मीडिया पर AAP ने BJP से पूछा- तुम्हारा दूल्हा कौन है?

आप और विपक्षी भाजपा के बीच सोशल मीडिया पर फिर से जंग देखने को मिली. आप ने मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित न करने के लिए भाजपा पर हमला किया. केजरीवाल कहा कि भाजपा राष्ट्रीय राजधानी में "आपदा" का सामना कर रही है क्योंकि भगवा पार्टी के पास अगले महीने होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए "कोई सीएम चेहरा, कहानी या मुद्दे नहीं हैं".

दिल्ली चुनाव से पहले पोस्‍टर वार; सोशल मीडिया पर AAP ने BJP से पूछा- तुम्हारा दूल्हा कौन है?
X
( Image Source:  @AamAadmiParty )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 5 Jan 2025 12:15 PM IST

Delhi Election 2025: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक शोर देखने को मिल रहा है. सभी राजनीतिक दल इस चुनावी रेस में जीतने के लिए दौड़ रहे हैं. इन दिनों आम आदमी पार्टी और भाजपा में काफी बयानबाजी देखने को मिल रही है. दोनों पार्टी के नेता एक-दूसरे पर हमला बोल रहे हैं. इस बीच अरविंद केजरीवाल की AAP ने पार्टी ने बीजेपी पर अब तीखा वार किया है.

जानकारी के अनुसार, सत्तारूढ़ आप और विपक्षी भाजपा के बीच सोशल मीडिया पर फिर से जंग देखने को मिली. आप ने मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित न करने के लिए भाजपा पर हमला किया. 'पार्टी ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें घोड़े पर दूल्हे की अनुपस्थिति को मजाकिया अंदाज में दिखाया गया है.' साथ ही लिखा, 'BJP वालों, तुम्हारा दूल्हा कौन है?'

बीजेपी और AAP में घमासान

भाजपा ने पीछे न हटते हुए अरविंद केजरीवाल की पार्टी पर 'आपदा' का तंज कसा. पार्टी ने कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता में आएगी. बता दें कि बीजेपी 1998 से दिल्ली की सत्ता से बाहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केजरीवाल पर आरोप लगाया कि आप सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और दिल्ली के लिए 'आपदा' बन गई है. उन्होंने कहा, शराब घोटाला, स्कूल घोटाला और प्रदूषण घोटाला किया है. वे खुलेआम भ्रष्टाचार में डीबे हैं और इसका प्रचार भी कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि वह अपने लिए भी "शीश महल" बनवा सकते थे, लेकिन उन्होंने लोगों के लिए घर बनाकर उन्हें प्राथमिकता देने का विकल्प चुना.

केजरीवाल का बयान

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी के आपदा वाले बयान पर पलटवार किया. केजरीवाल कहा कि भाजपा राष्ट्रीय राजधानी में "आपदा" का सामना कर रही है क्योंकि भगवा पार्टी के पास अगले महीने होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए "कोई सीएम चेहरा, कहानी या मुद्दे नहीं हैं". पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ''शीश महल की बात उस व्यक्ति को शोभा नहीं देती जिसने अपने लिए 2,700 करोड़ रुपये का घर बनवाया, 8400 करोड़ रुपये की फ्लाइट यात्रा की और 10 लाख रुपये का सूट पहना.'

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था की 'असफलता' की 'आपदा' है और लोग सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. बता दें कि आबकारी नीति मामले में जमानत मिलने और छह महीने जेल में रहने के बाद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने सितंबर में कहा था कि वे तभी मुख्यमंत्री के रूप में वापस आएंगे जब दिल्ली की जनता उन्हें आगामी चुनावों में "ईमानदारी का प्रमाणपत्र" देगी.

दिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख