दिल्ली में BJP के चुनावी अभियान का आगाज; पीएम मोदी आज कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे
दिल्ली में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, और इसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी चुनावी रणनीतियां तैयार कर ली हैं. इसी क्रम में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रविवार, 5 जनवरी को चुनावी बिगुल फूंकेंगे. प्रधानमंत्री दिल्ली में चुनावी परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे.
दिल्ली में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, और इसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी चुनावी रणनीतियां तैयार कर ली हैं। इसी क्रम में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रविवार, 5 जनवरी को चुनावी बिगुल फूंकेंगे. प्रधानमंत्री दिल्ली में चुनावी परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे.
इसके साथ ही, पीएम मोदी आज दिल्ली में 12,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर का एक खंड भी शामिल है, जो राष्ट्रीय राजधानी को तीव्र परिवहन प्रणाली के माध्यम से पहली कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली मेट्रो फेज-4 के जनकपुरी और कृष्णा पार्क के बीच 2.8 किलोमीटर लंबे खंड का उद्घाटन करेंगे, जिसकी लागत लगभग ₹1,200 करोड़ है. यह दिल्ली मेट्रो फेज-4 का पहला खंड है जिसका उद्घाटन किया जाएगा. इस परियोजना से पश्चिमी दिल्ली के कृष्णा पार्क, विकासपुरी, जनकपुरी आदि क्षेत्रों को लाभ होगा.
इसके अलावा, जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी, उनमें दिल्ली मेट्रो का 26.5 किलोमीटर लंबा रिठाला-कुंडली खंड (जो फेज-4 के तहत आता है) और रोहिणी में केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान (CARI) का नया अत्याधुनिक भवन शामिल है. रिठाला-कुंडली खंड दिल्ली को हरियाणा के नाथूपुर (कुंडली) से जोड़ेगा, जिससे दिल्ली और हरियाणा के उत्तर-पश्चिमी इलाकों के बीच कनेक्टिविटी में महत्वपूर्ण सुधार होगा। इस परियोजना की अनुमानित लागत लगभग ₹6,230 करोड़ है.
इसके साथ ही, रोहिणी में CARI का नया भवन लगभग ₹185 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा. इस परिसर में अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं और चिकित्सा से संबंधित बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराया जाएगा. यह भवन प्रशासनिक ब्लॉक, ओपीडी ब्लॉक, आईपीडी ब्लॉक और एक समर्पित उपचार ब्लॉक से सुसज्जित होगा. इसका उद्देश्य रोगियों और शोधकर्ताओं के लिए एकीकृत और निर्बाध स्वास्थ्य सेवा अनुभव सुनिश्चित करना है.





