Begin typing your search...

केजरीवाल से अच्छा रावण राज, करावल नगर के लोगों ने कहा- योगी-मोदी के आगे AAP बेकार

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर हैं. किसकी जीत होगी और किसकी हार ये तो समय बताएगा. लेकिन इस बार जनता किन मुद्दों को ध्यान में रखकर प्रत्याशियों को वोट कर जिताने वाली है. इसकी जानकारी के लिए State Mirror की टीम करावल नगर विधानसभा क्षेत्र पहुंची. वहां पहुंच उनसे खास बातचीत की और जाना कि आखिर इस बार जनता के क्या मुद्दे रहेंगे और किसे जिताने का मन बना रहे हैं.

केजरीवाल से अच्छा रावण राज, करावल नगर के लोगों ने कहा- योगी-मोदी के आगे AAP बेकार
X
( Image Source:  State Mirror )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 5 Jan 2025 7:42 AM IST

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सभी दल अपने-अपने गढ़ को मजबूत करने में जुट चुका है. इस समय भले ही दिल्ली में आम आदमी पार्टी का राज हो, लेकिन इस चुनाव में टक्कर मुकाबले की होने वाली है. वहीं BJP के गढ़ कहे जाने वाले करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में State Mirror की टीम ने जनता से खास बातचीत की और वहां पहुंचकर जनता का हाल जाना.

वहीं इस बातचीत के दौरान जनता ने अपना रुख साफ किया कि आखिर दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में किन मुद्दों और समस्याओं को लेकर जनता वोट करने वाली है. बहरहाल ये तो समय ही तय करेगा कि आखिर जनता का वोट भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी किसके पास जाता है. वहीं जनता ने क्या कुछ अपनी समस्याएं सुनाई इसके बारे में जानते हैं.

दिल्ली में इस बार किसकी सरकार

जनता से जब इस बारे में सवाल किया गया कि आखिर इस बार दिल्ली में किसकी सरकार? तो इस पर जनता की मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिली. कुछ का कहना है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के समय से कामकाज अच्छा नहीं है. लोगों ने कहा कि जमनापार केजरीवाल ने कुछ काम नहीं किया. इसलिए उन्हें उम्मीद है कि बीजेपी अगर आए तो उनकी उम्मीदों पर खरी उतर सकती है.

वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने आम आदमी पार्टी के कामकाज पर ध्यान खींचाऔर कहा कि भजनपुरा से लेकर करावल नगर तक एक भी शौचालय की व्यवस्था नहीं हैं. हालांकि इस समय इस सीट से भाजपा के विधायक हैं. इस बीच मौके पर मौजूद कई दुकानदारों ने इस समस्या को लेकर कहा कि सुबह से रात तक दुकान खोलकर बैठना पड़ता है. शौचालय की समस्या न होने के कारण उन्हें बार-बार अपने घर जाना पड़ता है. इसलिए शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है. केवल विधायक लोग चुनाव के समय में आते हैं वोट मांगने.

ऐसी हैं लंदन की सड़कें?

इन्हीं समस्याओं से त्रस्त होकर कई दुकानदारों ने वोट न देने का भी फैसला किया है. उनका कहना है कि कोई कुछ काम नहीं करता. केवल वोट मांगने आते हैं और कुछ काम नहीं होता. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी सभाओं में कई बार जनता को वादा कर चुके हैं कि उनके राज में दिल्ली की सड़कों को लंदन की सड़कों जैसा बना दिया जाएगा. लेकिन जब ग्राउंड पर जाकर लोगों की समस्याओं को सुना गया तो उन्होंने सड़क समस्या पर आवाज उठाई और कहा कि आसपास के लोग जाम की समस्या से काफी परेशान हैं. सड़कों पर कूड़ा पड़े रहना काफी आम बात हो गई है. क्या ऐसी हैं केजरीवाल की लंदन की सड़कें.

मुफ्त बिजली, पानी की नहीं मिल रही सुविधा?

अपनी कई रैलियां और सभाओं में पूर्व सीएम केजरीवाल मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी की सुविधा देने की बात करते हैं. क्या जनता तक ये सुविधाएं पहुंच रही हैं. जब इस पर जनता से ही सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि केजरीवाल का मुफ्त बिजली पानी देने का दावा झूठ है. उन्हें मुफ्त बिजली की सुविधा नहीं मिल रही. बल्कि उन्हें उसके पैसे भरने पड़ रहे हैं. कई लोगों ने उनके बिजली दो महीने में 22 हजार रुपये बिल भरने की जानकारी दी. लोगों का कहना है कि पिछले 20 सालों से सड़क का काम नहीं हुआ है. इस कारण कई अच्छे लोगों ने यहां से पलायन करने का फैसला ले लिया और किसी दूसरी जगह जाकर रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि महज आधे घंटे में यहां जाम की स्थिति दिखाई देने लग जाती है.

DELHI NEWSदिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख