केजरीवाल के खिलाफ पूर्व सांसद लड़ सकते हैं चुनाव, जानें दिल्ली को लेकर क्या है बीजेपी का मास्टर प्लान

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. वह चुनाव में बड़े चेहरों को उतार सकती हैं. अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भी पूर्व सांसद को चुनावी मैदान में उतारा जा सकती है.;

( Image Source:  X )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 4 Dec 2024 8:55 PM IST

Delhi Assembly Election 2025: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है. वह आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ पूर्व सांसद को उतार सकती है. केजरीवाल अभी नई दिल्ली सीट से विधायक हैं. ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी संसद सत्र के बाद अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर देगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, AAP के कुछ विधायक और पार्षद बीजेपी के संपर्क में हैं. ऐसे में आने वाले समय में दिल्ली में बड़ी सियासी हलचल देखने को मिल सकती है.

बीजेपी के बड़े चेहरे लड़ सकते हैं चुनाव

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी के कई बड़े चेहरे विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. इसमें प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा कस्तूरबा गांधी नगर या विश्वास नगर से, जबकि कैलाश गहलोत बिजवासन से चुनाव लड़ना चाहते हैं. हालांकि, गहलोत को बीजेपी नजफगढ़ सीट से टिकट देना चाहती है. रमेश बिधूजडी कालका सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है, लेकिन पार्टी उन्हें तुगलकाबाद से चुनावी मैदान में उतारने को लेकर विचार कर रही है.

ग्रेटर कैलाश से चुनाव लड़ सकती हैं मीनाक्षी लेखी

पूर्व सांसद मीनाक्षी लेखी के ग्रेटर कैलाश से चुनाव मैदान में उतरने की चर्चा है. जबकि पूर्व सीएम मदनलाल खुराना के बेटे हरीश खुराना मोदी नगर से टिकट पाने की कोशिश कर रहे हैं. दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने मालवीय नगर से, जबकि मनजिंदर सिंह सिरसा राजौरी गार्डन से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है.

विजय गोयल और हर्षवर्धन को क्या टिकट मिलेगा?

ओम प्रकाश शर्मा को बीजेपी विश्वासनगर से फिर से मैदान में उतार सकती है. विजय गोयल और डॉक्टर हर्षवर्धन के भी चुनाव लड़ने की इच्छा है, लेकिन पार्टी शायद इन नेताओं को चुनाव लड़ाने के मूड में नहीं है.

Similar News