Begin typing your search...

Delhi Election 2025: 400 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा! 'AAP' को कितना टक्कर दे पाएगी कांग्रेस?

Delhi Election 2025: कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव के लिए अपनी घोषणाओं का एलान कर दिया है. पार्टी ने मुफ्त बिजली को लेकर बड़ा एलान किया है. दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस बढ़े हुए बिजली बिल से भी जनता को छुटकारा दिलाएगी.

Delhi Election 2025: 400 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा! AAP को कितना टक्कर दे पाएगी कांग्रेस?
X
Delhi Election 2025
( Image Source:  ANI )
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 4 Dec 2024 1:12 PM IST

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ रही है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, जनता को लुभाने की हर कोशिश में पार्टियां लग चुकी है. सभी पार्टियां जीत के लिए घोषणाएं करनी शुरू कर दी है. इस बीच कांग्रेस ने भी बड़ा दांव खेला है. जिस आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया था, अब पार्टी उसी की राह पर चलने की तैयारी में है.

पार्टी ने एलान किया है कि अगर दिल्ली में 2025 में कांग्रेस की सरकार बनती है तो वह 200 नहीं बल्कि 400 यूनिट मुफ्त बिजली देगी. सत्ता की चाह में कांग्रेस ने बड़े वादे कर डाले हैं. बता दें कि फिलहाल 'आप' सरकार 200 यूनिट ही मुफ्त बिजली दे रही है. इसी वादे के साथ पार्टी दिल्ली की गद्दी पर जगह बना पाई थी.

कांग्रेस ने केजरीवाल पर साधा निशाना

किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में दिल्ली न्याय यात्रा में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता संभालने वाले हर राज्य में अपने सभी चुनावी वादे पूरे किए. हालांकि, उन्होंने आरोप लगाया कि आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल मुफ्त योजनाओं को लागू करने में अपनी विफलता के लिए केवल बहाने बनाते हैं और अपना काम नहीं कर पाने के लिए उपराज्यपाल और अन्य को दोषी ठहराते हैं.

लंदन बनाने का वादा हुआ फेल -कांग्रेस

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने दिल्ली को पेरिस और लंदन बनाने का वादा किया था. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि उन्होंने 2022 के दिल्ली नगर निगम चुनावों से पहले दावा किया था कि आप उन चुनावों में सत्ता में आते ही राष्ट्रीय राजधानी में तीन कूड़े के टीलों को साफ कर देगी.

आगामी चुनाव कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण है, जिसने पिछले दो विधानसभा चुनावों में एक भी सीट नहीं जीती और 2020 में इसका वोट शेयर भी गिरकर सिर्फ़ 4.3% रह गया.

दिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख