'AAP ने दिल्ली में मान ली अपनी हार, BJP बना रही सरकार'; केजरीवाल पर रमेश बिधूड़ी का पलटवार
भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने केजरीवाल द्वारा किए गए दावे को खारिज किया है. दरअसल आम आदमी पार्टी का कहना था कि बीजेपी रमेश बिदूड़ी को सीएम उम्मीदवार के रूप में उतारने वाली है. उनके इसी बयान पर भाजपा नेता ने पलटवार किया.;
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में किसकी बनेगी सरकार इसका फैसला भी कुछ ही दिनों में होने वाला है. लेकिन उससे पहले आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी घमासान जारी है. दोनों पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करती नजर आ रही हैं. हाल ही में AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा था कि दिल्ली की कालकाजी सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को ही बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री चेहरा बनाने वाली हैं.
वहीं पूर्व सीएम केजरीवाल के इस दावे को भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने केजरीवाल के इस दावे को पूरी तरह निराधार बताया है. उनका कहना है कि वो एक कार्यकर्ता के रूप में जनता की सेवा करेंगे. इस संबंध में उन्होंने एक पत्र भी जारी किया है.
आप ने जानबूझकर चलाया अभियान
भाजपा नेता रमेश भिधूड़ी ने एक पत्र जारी किया है. इस पत्र में उन्होंने CM पद के लिए लड़ने से इनाकर कर दिया है. साथ ही इसे आम आदमी पार्टी द्वारा जानबूझकर चलाए जाने वाला एक अभियान बताया है. इस पत्र में उन्होंने आगे लिखा कि पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है. मेरा किसी भी पद को लेकर दावा नहीं है. उन्होंने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह लगातार मेरे खिलाफ झूठी अफवाहें फैलाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिएआम आदमी पार्टी ने एक अभियान शुरु किया है. लेकिन मैं ये स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं किसी भी पद का दावेदार नहीं हूं केवल जनता की सेवा के लिए पूरी तरह समर्पित हूं.
अपनी हार कर ली स्वीकार?
भाजपा नेता ने इस दौरान कहा कि आम आदमी पार्टी ने ये स्वीकार कर लिया है कि इस बार दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने वाली है. इस बात को उन्होंने स्वीकार किया है. ऐसा इसलिए भी की ये स्पष्ट है दिल्ली की जनता उनसे नाखुश हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को शराब घोटाला, शिक्षा में घोटाला, स्वास्थ्य में घोटाला, शीश महल विवाद, टूटी सड़कें और पीने का गंदे पानी से खुद को मुक्त करवाने का मनबना लिया है. इसलिए जनता चाहती है दिल्ली में भाजपा सरकार बनें.
AAP ने जारी किए थे पोस्टर
आम आदमी पार्टी ने हाल ही में एक पोस्टर अपलोड किया था. इस पोस्टर में भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी की फोटो दिखाई गई है. साथ ही कैप्शन में लिखा गया कि फटा पोस्टर निकला गालीबाज. इसी पोस्टर के ऊपर लिखा गया कि गाली गलौच पार्टी का सीएम उम्मीदवार. हालांकि आप के इन दावों को लेकर रमेश बिधूड़ी ने पलटवार किया है.