Begin typing your search...

AAP-DA की टोली, कांग्रेस बनी बीजेपी का मोहरा; पोस्टर वॉर में भिड़ी AAP और भाजपा

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच पोस्टर वॉर जारी है. दोनों ओर से बराबरी से एक दूसरे पर निशाना साधा जा रहा है. इसी कड़ी में दोनों पार्टी ने नए पोस्टर्स जारी किए. बीजेपी ने केजरीवाल पर निशाना साधा तो आम आदमी पार्टी ने रमेश बिधूड़ी समेत गृह मंत्री अमित शाह पर वार किया है.

AAP-DA की टोली, कांग्रेस बनी बीजेपी का मोहरा; पोस्टर वॉर में भिड़ी AAP और भाजपा
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 12 Jan 2025 1:50 PM IST

दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आम आदमी पार्टी और भाजपा जनता पार्टी के बीच पोस्टर वॉर जारी है. कोई एक अगर पोस्टर के जरिए निशाना साध रहा है तो दूसरा भी उसका मुंह तोड़ जवाब देने से पीछे नहीं हट रहा. इसी कड़ी में दोनों ही पार्टियों ने नए पोस्टर्स एक दूसरे के खिलाफ जारी किए हैं. जिनकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है.

BJP ने पोस्टर जारी करते हुए AAP संयोजक केजरीवाल पर निशाना साधा है. केजरीवाल इस पोस्टर में एक मुकुट पहने दिखाई दिए. साथ ही उनके सूट की जेब में शराब की बोतल औक एक ग्लास भी रखा दिखाई दिया. बता दें कि इस पोस्टर के जरिए बीजेपी ने शराब नीति मामले में जमानत मिलने को लेकर पूर्व CM केजरीवाल का मजाक उड़ाया है.

एक पोस्टर कई मुद्दों पर वार

आपको बता दें कि बीजेपी का ये एक पोस्टर AAP को कई मुद्दों पर घेरता दिखाई दिया. इसमें शराब और बीयर की दुकानें, पानी के टैंकर, दिल्ली का प्रदूषण, यमुना का जहरीला और झाग वाला पानी, बाढ़ जैसे मुद्दों पर लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश की गई है. सीधे तौर पर भाजपा पोस्टर के जरिए आम आदमी पार्टी की खामियों को जनता के सामने लाने की कोशिश में जुटी हुई है. वहीं इस तस्वीर पर एक कैप्शन दिया गया. जिसमें लिखा हुआ है कि इस AAP-दा गिरोह ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है! अब हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे, हम अपना मन बदल लेंगे. आम आदमी पार्टी ने भाजपा के इस पोस्टर का जवाब दिया है.

भाजपा नेता पर साधा निशाना

आम आदमी पार्टी ने भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी को निशाना बनाया. इसपर लिखा गया कि गाली देने वाली पार्टी का गाली देने वाला मुख्यमंत्री उम्मीदवार. पोस्टर की शुरुआत में लिखा गया कि ' गाली गलौच पार्टी प्रिसेंट्स नीचे की ओर लिखा दिखाई दिया की फटा पोस्टर निकला गालीबाज'. आम आदमी पार्टी ने उनके मुख्यमंत्री के दावेदारी पर सवाल खड़े किए.

वहीं पार्टी यहीं नहीं रुकी एक अन्य पोस्टर जारी किया गया. जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा गया है. इस पोस्टर में शाह चेस खेलते नजर आए. साथ ही कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित, अजय माकन और अल्का लांबा की तस्वीरों को चेस बोर्ड पर एक मोहरे के रूप में दिखाया गया है. इसका भी कैप्शन दिया गया जिसपर लिखा है कि दिल्ली कांग्रेस नेता चुनावी शतरंज में बीजेपी और अमित शाह के हाथों के मोहरे हैं. इस पोस्टर से आप का सीधे तौर पर इस ओर निशाना था कि चुनाव में कांग्रेस नेताओं का इस्तेमाल बीजेपी कर रही है. बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होने वाले हैं. साथ ही 8 फरवरी को काउंटिंग होगी.

अगला लेख