नहीं लड़ूंगा चुनाव जब तक... अमित शाह को केजरीवाल का ओपन चैलेंज - झुग्गी वालों का घर उजाड़ना चाहती BJP
Delhi Assembly Election 2025: केजरीवाल ने साफ तौर पर एलान किया कि जब तक झुग्गी वालों के तोड़े गए घर बीजेपी वापस नहीं बनवाती, तब तक वो चुनाव नहीं लड़ेंगे. केजरीवाल ने कहा कि कोर्ट के अंदर एफिडेविट दे दो कि जितनों को उजारा है, वहां लाकर बसाएंगे और जब तक नहीं बसाते हो, तब तक केजरीवाल चुनाव नहीं लड़ेगा.

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में झुग्गी-बस्ती के वोटर्स को लुभाने की पूरी कोशिश की जा रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झुग्गी-बस्ती के लोगों से 11 जनवरी को मुलाकात थी, जिसके एक दिन बाद ही आप सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि बीजेपी झुग्गी-बस्ती वालों को गुमराह कर रही है. बीजेपी की नजर झुग्गी-बस्ती की जमीन पर है.
दिल्ली शकुरबस्ती के झुग्गी-बस्ती में पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'जैसे - जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, बीजेपी नेता झुग्गी-बस्ती में जाकर सो रहे है. लेकिन इन्हें उनसे प्यार नहीं, बल्कि वो चुनाव से पहले उनका वोट लेना चाहते हैं और चुनाव के बाद उनकी जमीन लेना चाहते हैं.' उन्होंने आगे कहा अमित शाह झुग्गी वालों झूठ बोला है और गुमराह करने की कोशिश की है.
केजरीवाल ने आगे कहा, 'बीजेपी वाले कह रहे 'जहां झुग्गी वहां मकान', लेकिन वो ये नहीं बता रहे कि किसका मकान? दरअसल, जहां झुग्गी वहां बीजेपी के दोस्त मकान और सब जानते हैं कि उनका दोस्त कौन है? ये झुग्गी वालों से जमीन लेकर अपने दोस्त बिल्डर्स को देना चाहते हैं.'
'केजरीवाल चुनाव नहीं लड़ेगा जब तक...'
केजरीवाल ने कहा, 'अमित शाह जी पिछले 10 सालों में आपने जितने भी झुग्गी वालों को बेघर किया है. वे सारे कोर्ट में हैं. सारे कोर्ट के केस अगले 24 घंटे में वापस ले लो. दिल्ली के सभी झुग्गी वालों के केस वापस लो. कोर्ट के अंदर एफिडेविट दे दो कि जितनों को उजारा है, वहां लाकर बसाएंगे. अगर आप सारे केस वापस लेकर वहां उन्हें जब तक नहीं बसाते हो, तब तक केजरीवाल चुनाव नहीं लड़ेगा.'
'रेलवे को जमीन देकर घर की कर रहे बात'
उन्होंने आगे कहा, '10 साल में इनकी सरकार दिल्ली में झुग्गी वालों के लिए उन्होंने मात्र 4, 700 मकान बनाए हैं और 4 लाख झुग्गियां हैं दिल्ली में. तो इन्हें हजार साल लग जाएंगे. इन्हें मकान थोड़े बनाने हैं, ये बस झुग्गी वालों को बेघर करना चाहते हैं. इन झुग्गी वालों को पता नहीं है कि 30 सितम्बर 2024 को शकुरबस्ती के झुग्गी वालों के जमीन को रेलवे को टेंडर दे दिए गए हैं, तो कैसे यहां मकान बनाकर देगी बीजेपी?'