महिला को नींबू पर चढ़ाना था Thar Roxx, एक्सेलेटर दबाते ही पहली मंजिल से गिरी गाड़ी; यूजर्स बोले- भाई पापा की परी है तो...

Delhi Thar Viral Video: निर्माण विहार में स्थित शिवा ऑटो कार (महिंद्रा) शोरूम में एक हैरान करने वाला हादसा हुआ. थार के ट्रायल के दौरान महिला ने गलती से एक्सेलेटर दबा दिया, इससे कार ने शो रूम की ग्लास दीवार को तोड़ते हुए नीचे आ गई. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालाांकि थार और एक बाइक को वनुकसान पहुंचा.;

( Image Source:  statemirrornews )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 10 Sept 2025 8:00 AM IST

Delhi Thar Viral Video: राजधानी दिल्ली के निर्माण विहार इलाके में सोमवार (9 सितंबर) को बड़ा हादसा हो गया. Mahindra Thar Roxx खरीदने गई एक युवती ने उसके ट्रायल की जिद्द पकड़ ली. शाम करीब 5 बजे शिवा ऑटो कार (महिंद्रा) शोरूम में की पहली मंजिल पर थार खड़ी थी, जो सीधा नीचे आ गिरी. हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

गाड़ी के मालिक मानी पवार (29) अपनी सड़क पर ही सेटिंग समझ रही थीं. पति प्रदीप और शोरूम के स्टाफ विकास भी थार में मौजूद थे. विकास मॉडल की खूबियां समझा रहे थे तभी अचानक मानी ने गलती से एक्सेलेटर दबा दिया, इससे कार ने शो रूम की ग्लास दीवार को तोड़ते हुए नीचे आ गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

कैसे हुआ हादसा?

मानी पवार ने जैसे ही एक्सेलेटर दबाया थार स्पीड में भागने लगी. पहली मंजिल से सीधे नीचे फुटपाथ पर पलट कर गिर गई. हादसे से गाड़ी और पास खड़ी एक बाइक को भी नुकसान पहुंचा, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित रहे. जानकारी के अनुसार, प्रदीप और विकास को मामूली चोटें आई हैं. पुलिस ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की है. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुआ है.

वारल वीडियो पर हंगामा

थार का वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. नई कार के उद्घाटन के लिए पहिए के नीचे नींबू रखने की परंपरा को निभाने की पूरी तैयारी थी, लेकिन किसे पता था ये हादसा हो जाएगा. हादसे के बाद आसपास मौजूद लोग चीखने-चिल्लाने लगे. बड़ी संख्या में लोगों को जमावड़ा लग गया. सिर्फ कुछ ही सेकंड में नई थार कबाड़ में बदल गई.

नई चमकदार थार अचानक जमीन पर दब गई, कांच बिखर कर चारों ओर बिखर गया और कार का आगे का हिस्सा भयानक तरह से क्षतिग्रस्त हुआ. घटना के वक्त शोरूम से बाहर कुछ लोग मदद को दौड़े, तो कुछ तुरन्त मोबाइल निकालकर यह सब रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया.

यूजर्स का रिएक्शन

वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट्स किया. एक ने लिखा, वाह दीदी वाह, दूसरे ने कहा, भाई पापा की परी है उड़ेगी नहीं तो क्या करेगी. तीसरे ने लिखा, रील के चक्कर में फिल्म बन गई दीदी की. चौथे ने कहा, पापा की परी कमाल किया.

Similar News