'दो देवियों का क्लेश'... सीट के लिए दिल्ली मेट्रो में जोरदार हाथापाई, पटका पटकी के साथ खींचे एक दूसरे के बाल
वीडियो की शुरुआत में ही दिखता है कि दोनों महिलाएं खाली सीट पर गिरी हुई हैं और अपनी-अपनी ज़िद के लिए लड़ रही हैं. उनके बीच का झगड़ा इतना ज़बरदस्त है कि उनका समान मेट्रो के फ्लोर और सीट पर बिखर चुका है.
दिल्ली मेट्रो न केवल दिल्लीवालों की रोज़मर्रा की यात्रा का सबसे भरोसेमंद साधन है, बल्कि कभी-कभी यह एंटरटेन का भी जरिया बन जाता है. यहां रोज़ाना लाखों लोग सफर करते हैं और कई बार यात्रियों के बीच अजीब-ग़रीब नज़ारे भी सामने आते हैं. मेट्रो में अक्सर सीट के लिए लड़ाई, मज़ाक, डांस या फिर कपल्स के रोमांटिक पलों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हुआ है, जिसे @gharkekalesh नाम के यूजर ने शनिवार को शेयर किया. इस वीडियो में दो महिला यात्री एक खाली सीट को लेकर जोर-ज़बरदस्ती करती नजर आ रही हैं. दोनों महिलाएं एक-दूसरे के बाल खींचती हुई और धक्का-मुक्की करती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मेट्रो का डिब्बा काफी खाली है, यानी चारों ओर जगह होने के बावजूद दोनों महिला यात्री किसी भी तरह पीछे नहीं हट रही हैं.
सीट के लिए हुआ घमासान
वीडियो की शुरुआत में ही दिखता है कि दोनों महिलाएं खाली सीट पर गिरी हुई हैं और अपनी-अपनी ज़िद के लिए लड़ रही हैं. उनके बीच का झगड़ा इतना ज़बरदस्त है कि उनका समान मेट्रो के फ्लोर और सीट पर बिखर चुका है. बीच-बीच में एक और महिला उनके झगड़े को रोकने की कोशिश करती है, लेकिन वह नाकाम रहती है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक लगभग 8 लाख लोग देख चुके हैं. कई लोग इस पर अपने विचार भी शेयर कर रहे हैं.
यूजर्स का रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा, 'दो देवी का मेट्रो में क्लेश! दिल्ली मेट्रो में दो देवी जैसी महिलाओं की इतनी धाकड़ लड़ाई देखकर दिल डर गया. इतनी बेदर्द लड़ाई कही देखी है? दोनों अपनी सीट पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं.' इस वीडियो ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि दिल्ली मेट्रो में कभी-कभी यात्रियों के बीच न केवल संघर्ष, बल्कि मनोरंजन और हैरानी भरे दृश्य भी देखने को मिलते हैं. खाली जगह होने के बावजूद किसी की ज़िद और हठ के चलते ये सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो गए और लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा.





