Begin typing your search...

दिल्ली-एनसीआर में उमस से हाल बेहाल, देशभर में मॉनसून का मिला-जुला असर; जानें अन्य राज्यों का हाल

देश की राजधानी दिल्ली और आसपास का एनसीआर इलाका मानो मॉनसून से नाराज़ हो गया हो. पिछले एक हफ्ते से यहां उमस और गर्मी का कहर जारी है. सुबह से दोपहर तक धूप खिलने के बाद, कई बार शाम को आसमान में बादल छा जाते हैं, लेकिन छिटपुट बूंदाबांदी से आगे बारिश नहीं बढ़ पा रही.

दिल्ली-एनसीआर में उमस से हाल बेहाल, देशभर में मॉनसून का मिला-जुला असर; जानें अन्य राज्यों का हाल
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 23 Aug 2025 9:24 AM IST

भारत में मॉनसून सीज़न फिलहाल अपने चरम पर है. महाराष्ट्र से लेकर मेघालय तक, और असम से लेकर राजस्थान तक, अलग-अलग राज्यों में बारिश की तीव्रता अलग-अलग देखने को मिल रही है. एक ओर पूर्वोत्तर भारत के कई राज्य लगातार मूसलाधार बारिश की चपेट में हैं, तो दूसरी ओर दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे इलाकों के लोग उमस और गर्मी से बेहाल हैं.

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, असम, मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा जैसे राज्यों में इन दिनों लगातार तेज बारिश हो रही है. कई जगहों पर नदी-नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ और भूस्खलन जैसी समस्याओं की आशंका भी बढ़ गई है. खासकर असम के निचले इलाकों में जलभराव ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.

उत्तर पश्चिम भारत में बारिश की चेतावनी

आईएमडी ने अनुमान लगाया है कि उत्तर पश्चिम भारत, जिसमें दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश शामिल हैं, में 26 अगस्त तक कई हिस्सों में तेज बारिश देखने को मिल सकती है. दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और गुजरात में आज से ही भीषण बारिश की आशंका है. इस दौरान निचले इलाकों में जलभराव और ग्रामीण क्षेत्रों में फसल को नुकसान की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

हिमालयी राज्यों में अगले 7 दिन तक बारिश

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में अगले एक हफ्ते तक तेज बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. मौसम विभाग ने इन राज्यों के कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. पहाड़ी ढलानों पर भूस्खलन और नदियों के उफान की स्थिति बन सकती है. यात्रियों और श्रद्धालुओं को सलाह दी गई है कि वे अनावश्यक यात्रा से फिलहाल बचें.

दिल्ली-एनसीआर में बादल हैं, पर बरसात नहीं

देश की राजधानी दिल्ली और आसपास का एनसीआर इलाका मानो मॉनसून से नाराज़ हो गया हो. पिछले एक हफ्ते से यहां उमस और गर्मी का कहर जारी है. सुबह से दोपहर तक धूप खिलने के बाद, कई बार शाम को आसमान में बादल छा जाते हैं, लेकिन छिटपुट बूंदाबांदी से आगे बारिश नहीं बढ़ पा रही. मौसम विभाग का अनुमान है कि 27 अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर में गरज और चमक के साथ कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.

उमस से बेहाल उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में भी दिल्ली जैसी ही स्थिति है। पिछले एक हफ्ते से लोग उमस और गर्मी से जूझ रहे हैं. कई जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किया जा रहा है. हालांकि, मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है—पूर्वी और पश्चिमी यूपी में 25 अगस्त तक तेज बारिश की संभावना जताई गई है. अगर ऐसा हुआ तो किसानों को फसल की सिंचाई में बड़ी राहत मिलेगी और आम जनता को उमस से निजात मिलेगी.

बिहार में भारी बारिश का अलर्ट

बिहार के लोग भी पिछले कई दिनों से उमस और गर्मी का सामना कर रहे हैं. आज (23 अगस्त) मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है. एक ओर यह बारिश लोगों को उमस से राहत देगी, वहीं दूसरी ओर निचले इलाकों और शहरी क्षेत्रों में जलभराव और बाढ़ की समस्या खड़ी कर सकती है. विशेषज्ञों के अनुसार, गंगा और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ सकता है, जिससे तटवर्ती जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा सकता है.

अगला लेख