Begin typing your search...

सुबह से लेकर शाम तक मुंबई-पुणे में हॉउसफुल Dhurandhar, हाई डिमांड पर बढ़ाना पड़ा शो; खचाखच भरे थिएटर

5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'धुरंधर' ने ऐसा गर्दा उड़ाया है कि इस गर्दे की आंधी थमने का नाम ही नहीं ले रही है. जिसके चलते दुनिया भर के थिएटर हॉउसफुल चल रहे है. कुछ ऐसा ही हाल है मुंबई और पुणे का जहां हाई डिमांड ओर शो बढ़ाया गया है. दर्शकों की भीड़ इस बात को साबित करती है कि आदित्य धर के निर्देशन में बनी 'धुरंधर' की कहानी और कलाकार कितने दमदार है.

सुबह से लेकर शाम तक मुंबई-पुणे में हॉउसफुल Dhurandhar, हाई डिमांड पर बढ़ाना पड़ा शो; खचाखच भरे थिएटर
X
( Image Source:  X : @77veer77 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 14 Dec 2025 9:46 AM

'धुरंधर' (Dhurandhar) फिल्म ने सिनेमाघरों में तहलका मचा रखा है. यह एक स्पाई एक्शन थ्रिलर है, जिसे दर्शकों ने इसके क्रूर लेकिन बेहद रोचक और दिलचस्प अंदाज के लिए खूब पसंद किया है. रणवीर सिंह ने फिल्म के पहले लुक रिलीज होने के समय जो वादा किया था कि यह आग लगा देगी, वैसा ही हो रहा है.

फिल्म की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि मेट्रो शहरों के कई सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी मांग के कारण नए शो के समय जोड़े जा रहे हैं. यह फिल्म लगभग चार घंटे लंबी है, फिर भी लोगों का इतनी एक्साइटमेंट है कि सिनेमा हॉल दिन भर और रात भर इसे चलाने को मजबूर हो गए हैं. दर्शक बार-बार देखने आ रहे हैं और हॉल हमेशा हाउसफुल रहते हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

'धुरंधर' को मिल रहे नए शो टाइम

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपनी एक्स पोस्ट में बताया कि महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे जैसे शहरों में सिनेमाघरों ने आधी रात के बाद भी शो शुरू कर दिए हैं. उन्होंने लिखा कि मुंबई में रात 12:45 बजे से शो चल रहे हैं, जबकि पुणे में 12:20 बजे से. कुछ जगहों पर तो सुबह 7:20 बजे जैसे जल्दी शो भी रखे जा रहे हैं. यह सब फिल्म की कहानी की मजबूत पकड़ और दर्शकों के जोश को दिखाता है कि लोग किसी भी समय फिल्म देखने को तैयार हैं.

छाप दिए करोड़ों

आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म हर तरफ हाउसफुल शो के साथ अपनी मजबूत छाप छोड़ रही है. बॉक्स ऑफिस पर भी यह कमाल कर रही है. रिलीज के सिर्फ नौ दिनों में ही फिल्म ने भारत में लगभग 292 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. दूसरे वीकेंड पर तो इसने 53 करोड़ रुपये जैसे बड़े आंकड़े छुए. शुरुआती दिन से ही धमाकेदार ओपनिंग करते हुए पहले दिन 28 करोड़ रुपये कमाए थे. कुल मिलाकर, फिल्म तेजी से 300 करोड़ के क्लब की ओर बढ़ रही है और दुनिया भर में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है.

'धुरंधर' फिल्म के बारे में

यह फिल्म रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, आर. माधवन, सारा अर्जुन, राकेश बेदी और कई अन्य बेहतरीन कलाकारों से सजी है। कहानी एक रहस्यमयी भारतीय एजेंट के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पाकिस्तान के ल्यारी इलाके की माफिया दुनिया में घुसपैठ करता है. वहां वह राजनीति और किस्मत को पूरी तरह बदलकर रख देता है. फिल्म में एक्शन, जासूसी, विश्वासघात और देशभक्ति का जबरदस्त मिश्रण है.

रणवीर के करियर की अब तक बेस्ट फिल्म

सोशल मीडिया पर फिल्म के मीम्स, क्लिप्स और गाने खूब ट्रेंड कर रहे हैं. फैंस कलाकारों की एक्टिंग की नकल करने में लगे हुए हैं और हर तरफ फिल्म की चर्चा है. रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस को उनके करियर की बेस्ट बताया जा रहा है, जबकि अक्षय खन्ना जैसे कलाकारों ने भी सबको हैरान कर दिया है. कुल मिलाकर, 'धुरंधर' एक ऐसी फिल्म है जो बड़े पर्दे पर देखने का पूरा मजा देती है और दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखती है.

Ranveer Singhbollywood movies
अगला लेख