Dhurandhar ने आखिर क्यों छोड़े 4 बड़े सवाल? सस्पेंस को लेकर अभी भी दर्शक परेशान
रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' (Dhurandhar) 2025 की सबसे बड़ी बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर बन चुकी है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई और अब तक भारत में 239 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है, जबकि वर्ल्डवाइड 329 करोड़ पार कर गई है. असल घटनाओं से प्रेरित यह कहानी एक भारतीय एजेंट हमजा (रणवीर सिंह) की है, जो पाकिस्तान के कराची में ल्यारी गैंगवार के अंडरवर्ल्ड में घुसपैठ करता है ताकि आतंकी साजिशों को रोका जा सके.
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) इन दिनों हर जगह छाई हुई है. यह फिल्म हर तरफ से खूब तारीफें बटोर रही है. छह गल्फ देशों में बैन होने के बावजूद, यह बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म में भरपूर एक्शन है, साथ ही गहरी भावनाएं भी हैं. वॉयलेंस भरपूर हैं, तो वहीं रणवीर सिंह और सारा अर्जुन के बीच प्यारा रोमांस भी दिखाया गया है. 'धुरंधर' असल जिंदगी की कुछ सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. इसमें कांधार हाईजैक से लेकर संसद पर आतंकी हमले तक की बातें हैं.
पाकिस्तान के ल्यारी इलाके में रहमान डकैत का आतंक और वहां के आतंकी नेटवर्क कैसे काम करते हैं, यह सब चैप्टर दर चैप्टर बहुत ही रोचक तरीके से दिखाया गया है. इसके अलावा, निर्देशक आदित्य धर की दोनों फिल्मों 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' और 'धुरंधर' के बीच एक गहरा कनेक्शन भी नजर आता है. लेकिन फिल्म देखने के बाद दर्शकों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं. आदित्य धर ने इन सवालों के जवाब फिल्म में नहीं दिए हैं, जिससे सस्पेंस और बढ़ गया है. आइए जानते हैं वो चार बड़े सवाल कौन से हैं, जो फैंस के दिमाग में घूम रहे हैं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
1. बड़े साहब आखिर कौन हैं?
फिल्म में दिखाया गया कि कैसे 'मेजर इकबाल' यानी अर्जुन रामपाल को बड़े साहब के नाम का खौफ सताता है. 'मेजर इकबाल' इकबाल के अलावा संजय दत्त जो एसपी चौधरी असलम का किरदार निभा रहे है, वो भी बड़े साहब का जिक्र करते है. लेकिन बड़े साहब नाम का व्यक्ति फिल्म के पहले पार्ट में कहीं नजर नहीं आया है. लेकिन इतना तय हो गया है कि पूरे खेल का मास्टरमाइंड 'बड़े साहब' ही लग रहे है.
2. रहमान डकैत और मेजर इकबाल का दूसरा मिशन?
फिल्म का एक और सीन है जहां अर्जुन रामपाल उर्फ़ मेजर इकबाल और ल्यारी का खतरनाक गैंगस्टर रहमान डकैत ISI मिलकर हथियार और गोला-बारूद तैयार करते है. इनका पहला मिशन मुंबई के 26/11 हमले में इस्तेमाल हुआ था. फिल्म में दिखाया गया है कि दोनों अब दूसरे मिशन की योजना बना रहे हैं. एक पार्टी में हमजा 9 अगस्त की तारीख बताता है, जो दूसरे हमले से जुड़ी है. लेकिन यह दूसरा मिशन क्या था, इसकी पूरी जानकारी फिल्म में नहीं दी गई. दर्शक यही सोचकर बाहर आए कि आगे क्या होने वाला है.
3. रहमान डकैत की मौत के बाद हमजा और एसपी चौधरी का रिश्ता क्या होगा?
रणवीर सिंह का किरदार हमजा, एसपी चौधरी (संजय दत्त) की मदद से रहमान डकैत को खत्म करवा देता है और खुद ल्यारी का नया बॉस बन जाता है. अब सवाल ये है कि रहमान की मौत के बाद हमजा और चौधरी का रिश्ता पहले जैसा रहेगा या बदल जाएगा? क्या हमजा अब भी चौधरी के साथ मिलकर काम करेगा, या उसका प्लान कुछ और है और नई दुश्मनी शुरू हो जाएगी? फिल्म इस मोड़ पर खत्म होती है, जिससे दर्शक सोचते रह जाते हैं.
4. क्या 'धुरंधर' आदित्य धर की 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' से जुड़ी हुई है?
'उरी' फिल्म में कीर्ति कुल्हारी का किरदार बताता है कि उसके पति कैप्टन जसकीरत सिंह रंगी पंजाब रेजिमेंट के ऑफिसर थे और नौशेरा सेक्टर में एक हमले में शहीद हो गए. वहीं 'धुरंधर' में रणवीर सिंह का किरदार हमजा पाकिस्तान में घुसपैठ करने वाला एजेंट है, लेकिन उसका असली नाम भी जसकीरत सिंह रंगी है। फैंस को लग रहा है कि दोनों फिल्मों के बीच गहरा कनेक्शन है और 'धुरंधर' उरी के सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा हो सकती है। लेकिन मेकर्स ने फिल्म में इसे साफ-साफ नहीं बताया, जिससे ये रहस्य बना हुआ है.
क्यों छोड़ें गए है सस्पेंस?
ये सभी सवाल शायद इसलिए छोड़े गए हैं ताकि दर्शकों की एक्साइटमेंट बनी रहे. अच्छी खबर ये है कि इन गहरे सवालों के जवाब ज्यादा इंतजार नहीं करवाएंगे. फिल्म के अंत में ही अनाउंसमेंट हो चुका है कि 'धुरंधर पार्ट 2' 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी. तब तक फैंस इन सवालों पर अटकलें लगाते रहेंगे और सीक्वल का बेसब्री से इंतजार करेंगे! अगर आपने फिल्म देखी है, तो आपको भी ये सवाल परेशान कर रहे होंगे न?.





