Begin typing your search...

Alia Bhatt ने रेड सी फेस्टिवल के मंच पर गई मलयाली लोरी 'उन्नी वावा वो', बताया राहा को है कितनी पसंद | Video Viral

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने दिसंबर 2025 में सऊदी अरब के जेद्दा में हुए रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में धूम मचा दी. लेकिन असली वायरल मोमेंट तब आया जब आलिया ने स्टेज पर अपनी बेटी राहा के लिए फेवरेट मलयालम लोरी 'उन्नी वावा वो' गाई. जिसे सुनते ही वहां मौजूद बैठे लोग भी गुनगुनाने लगे.

Alia Bhatt ने रेड सी फेस्टिवल के मंच पर गई मलयाली लोरी उन्नी वावा वो, बताया राहा को है कितनी पसंद | Video Viral
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 13 Dec 2025 12:42 PM

बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने सऊदी अरब के जेद्दा शहर में ऑर्गनाइज रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया. वहां अपनी खूबसूरत अदाओं और स्टाइलिश लुक्स से उन्होंने सबको प्रभावित कर दिया. इस फेस्टिवल में आलिया को गोल्डन ग्लोब्स होराइजन अवार्ड से सम्मानित किया गया, जो उनके इंटरनेशनल लेवल पर बढ़ते कद का प्रमाण है. लेकिन सिर्फ फैशन और अवार्ड ही नहीं, एक खास वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. इस वीडियो में आलिया अपनी बेटी राहा के लिए पसंदीदा मलयालम लोरी 'उन्नी वावा वो' गाते हुए नजर आईं. इस प्यारे पल ने फैंस का दिल जीत लिया और हर कोई आलिया की मां वाली छवि पर फिदा हो गया.

यह लोरी मूल रूप से मशहूर गायिका के.एस. चित्रा ने गाई थी. यह 1991 की मलयालम फिल्म 'संतवनम' का एक बहुत प्यारा लोरी गीत है, जो अब भी केरल के घरों में बच्चों को सुलाने के लिए गाया जाता है. आलिया ने फेस्टिवल में बताया कि यह गीत उनके घर में कैसे आया. उन्होंने कहा, 'हमारी मलयाली नर्स राहा के जन्म से ही उसे यह लोरी गाती आ रही हैं. पहले मैंने एक इंटरव्यू में यह बात शेयर की थी.' आलिया ने यह भी खुलासा किया कि उनके पति रणबीर कपूर ने भी राहा के लिए यह लोरी अच्छे से सीख ली है और अक्सर गाते हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

मच पर गाया 'उन्नी वावा वो'

फेस्टिवल में जब एक पत्रकार ने आलिया से इस लोरी को गाने की गुजारिश की, तो आलिया ने बिना झिझक के अपनी मीठी आवाज में इसे गाया. दर्शक भी उनके साथ-साथ गुनगुनाने लगे. गाना खत्म होने के बाद आलिया ने मुस्कुराते हुए कहा, 'राहा को यह लोरी बहुत ज्यादा पसंद है. अब तो वह खुद ही मुझसे कहती है- मम्मा, यह गाना गाओ या वह गाना गाओ!' इस पल ने सबको इमोशनल कर दिया और दिखाया कि आलिया कितनी प्यारी मां हैं.'

रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की खासियत

यह फिल्म फेस्टिवल अफ्रीका, एशिया और अरब देशों की फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है. इसे जेद्दा के पुराने और ऐतिहासिक अल-बलाद इलाके में ऑर्गनाइज किया जाता है. साल 2025 का यह आयोजन 4 दिसंबर से 13 दिसंबर तक चला, जिसमें 70 से ज्यादा देशों की 100 से अधिक फिल्में दिखाई गईं. आलिया भट्ट इस फेस्टिवल में दूसरी बार आईं और उन्हें यहां गोल्डन ग्लोब्स होराइजन अवार्ड मिला. इस अवार्ड के साथ उनके करियर की एक खास रेट्रोस्पेक्टिव भी दिखाई गई, जिसमें उनकी फिल्में जैसे 'हाइवे', 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' आदि के क्लिप्स थे.

आलिया का लुक

आलिया ने फेस्टिवल में अपने फैशन से भी सबका ध्यान खींचा. एक लुक में उन्होंने खूबसूरत ब्लैक ड्रेस पहनी, जिसमें नाजुक लेस का काम था. एक्सेसरीज उन्होंने बहुत कम रखीं सिर्फ एक सुंदर नेकलेस और गॉगल्स. मेकअप में उनका फेमस ड्यूई लुक था, जिससे आलिया ग्लो कर रही थी. दूसरे लुक में आलिया ने सैंड-येलो कलर की ऑफ-शोल्डर ड्रेस चुनी, जिसमें एक केप लगा हुआ था. ड्रेस पर फ्लोरल प्रिंट्स थे, जो इसे रोमांटिक टच दे रहे थे. उनके खुले लहराते बालों ने पूरे लुक को और भी आकर्षक बना दिया.

Alia Bhattbollywood
अगला लेख