Begin typing your search...

Dhurandhar का ये गाना दिमाग पर चढ़ गया पर जुबां पर चढ़ता ही नहीं! क्या है 'FA9LA' का मतलब? सिंगर को भी जान लीजिए

फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar), जो 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई, एक स्पाई एक्शन थ्रिलर है जिसमें रणवीर सिंह लीड रोल में हैं, लेकिन असली चर्चा अक्षय खन्ना के किरदार रहमान डकैत की है. फिल्म में खन्ना की धमाकेदार एंट्री बहरीनी रैपर फ्लिपराची (Flipperachi) के गाने 'FA9LA' पर होती है, जो अब इंटरनेट पर छा गया है. यह गाना 'एनिमल' के 'जमाल कुडू' की तरह वायरल हो चुका है और लोग इसे 'नया जमाल कुडू' कह रहे हैं. लेकिन अब इस गाने के लिरिक्स का असली मतलब भी सामने आ गया है.

Dhurandhar का ये गाना दिमाग पर चढ़ गया पर जुबां पर चढ़ता ही नहीं! क्या है FA9LA का मतलब? सिंगर को भी जान लीजिए
X
( Image Source:  X : @TheCineprism )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 13 Dec 2025 11:30 AM IST

फिल्म 'धुरंधर' में अक्षय खन्ना (Akhaye Khanna) की एंट्री पर बजने वाला गाना 'FA9LA' इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है. यह एनर्जी से भरा ट्रैक तेजी से वायरल हो गया है और दुनिया भर के फैंस इसे बहुत पसंद कर रहे हैं. लोग जानना चाहते हैं कि इस गाने का मतलब क्या है, क्योंकि इसकी जोरदार बीट्स और मजेदार वाइब हर किसी को अपनी तरफ खींच रही हैं. अक्षय खन्ना की दमदार स्क्रीन पर मौजूदगी इस गाने को और खास बना देती है, जिससे 'FA9LA' फिल्म का एक बड़ा आकर्षण बन गया है.

'FA9LA' के रिलीज होने के बाद से यह इंटरनेट पर छा गया है. फैंस इसे 'एनिमल' फिल्म के बॉबी देओल के वायरल गाने 'जमाल कुडू' से कम्पेयर कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अब 'FA9LA' ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इस गाने ने ऑनलाइन बहुत लोकप्रियता हासिल की है और एक नया ट्रेंड शुरू कर दिया है. अक्षय खन्ना के और फ्रीडम डांस मूव्स ने इसके आकर्षण को और बढ़ा दिया है, जिससे हर सीन यादगार हो गया है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

अलग-अलग कल्चर और साउंड्स का मिक्सचर

यह गाना बहरीन से आया है इसमें आर्टिस्ट फ्लिपराची और डैफी ने साथ काम किया है, जबकि म्यूजिक डीजे आउटलॉ ने बनाया है. फिल्म 'धुरंधर' में इसे इस्तेमाल किया गया है. इसमें हिप-हॉप बीट्स को ट्रेडिशनल खलीजी स्टाइल के साथ मिलाया गया है. 'FA9LA' शब्द का मतलब बहरीनी बोलचाल में 'मस्ती का समय' या 'पार्टी' होता है, जो गाने के खुशमिजाज और फेस्टिव मूड से बिल्कुल मैच करता है.

गाने के बोल और उनका मतलब

गाने के मुख्य बोल कुछ इस तरह हैं:

हां अखी दूस, दूस अंदी खोश फसला: (मतलब: चलो भाई, आगे बढ़ते रहो, मैं रिलैक्स मूड में हूं)

याखी तफूज तफूज वल्लाह खोश रक्सा: (मतलब: भाई, तुम कमाल कर रहे हो, कसम से यह डांस बहुत शानदार है) ये बोल दोहराए जाते हैं और गाने का पूरा मूड पार्टी और मस्ती का है.

अंडी लक रक्सा क़ाविया या अल हबीब: (मेरे पास तुम्हारे लिए एक शानदार डांस स्टेप्स है)

इस गाने के ज्यादातर बोल एक खुसमिसाज पार्टी माहौल का है. जिसकी धुन पर डांस करने वाला व्यक्ति एनजेक्टिक मूड में है. हालांकि सोशल मीडिया पर गाने को बोलकर को लेकर अलग-अलग मीम्स सामने आए है. ज्यादातर लोगों का कहना है कि सॉन्ग दिमाग पर चढ़ गया है लेकिन जुबां पर चढ़ने का नाम ही नहीं ले रहा है.

FA9LA' बनाने वाले आर्टिस्ट से मिलिए

इस वायरल गाने के पीछे बहरीनी रैपर हुसाम असीम हैं, जिन्हें स्टेज नेम फ्लिपराची से जाना जाता है. यह गाना खलीजी रिदम और हिप-हॉप की एनर्जी का शानदार मिक्सचर है. फ्लिपराची ने टीनएज में ही म्यूजिक शुरू कर दिया था और 2003 में प्रोफेशनली इंडस्ट्री में आए. अपनी मजेदार आवाज और जोशीले स्टाइल के लिए मशहूर, उन्हें 2024 में बहरीन का आर्टिस्ट ऑफ द ईयर चुना गया. उन्होंने शकील ओ'नील, शैगी और 'द गेम' जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया है. 'धुरंधर' में 'FA9LA' के जरिए उनका म्यूजिक अब दुनिया भर में पहुंच गया है और यह उनके करियर का एक बड़ा पड़ाव है.

bollywoodbollywood moviesRanveer Singh
अगला लेख