Begin typing your search...

Rockstar के लिए पहली पसंद थी Saumya Tandon, डायरेक्टर Imtiaz Ali को पहली मुलाकात में आ गई थी पसंद!

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सौम्या टंडन, जो 'भाभीजी घर पर हैं' में अनीता भाभी के रोल से घर-घर मशहूर हुईं, ने 18 साल बाद बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है. आदित्य धर की स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' में उन्होंने अक्षय खन्ना की पत्नी उल्फत का किरदार निभाया है. यह रोल छोटा जरूर है, लेकिन बेहद इंटेंस और प्रभावशाली है, जिसके लिए दर्शक उन्हें खूब तारीफ कर रहे हैं. फिल्म रियल इवेंट्स से इंस्पायर्ड है और रणवीर सिंह लीड रोल में हैं, साथ ही संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल जैसे सितारे हैं.

Rockstar के लिए पहली पसंद थी Saumya Tandon, डायरेक्टर Imtiaz Ali को पहली मुलाकात में आ गई थी पसंद!
X
( Image Source:  Instagram : saumyas_world_ )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 13 Dec 2025 10:43 AM

टीवी सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' में 'अनीता भाभी' का रोल निभाकर हर घर में प्रसिद्ध हुईं एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) इन दिनों आदित्य धर की नई फिल्म 'धुरंधर' में खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इस फिल्म में उन्होंने अक्षय खन्ना की पत्नी का किरदार निभाया है और उनके ज्यादातर सीन अक्षय खन्ना तथा रणवीर सिंह के साथ हैं. कई फैंस सौम्या को इम्तियाज अली की सुपरहिट फिल्म 'जब वी मेट' में गीत की बहन रूप के रोल के लिए भी याद करते हैं.

हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सौम्या ने एक दिलचस्प खुलासा किया. उन्होंने बताया कि इम्तियाज अली से उनकी पहली मुलाकात किसी दूसरी फिल्म की मुख्य भूमिका के लिए हुई थी, जो शायद 'रॉकस्टार' थी. उस समय इम्तियाज यूटीवी के साथ 'रॉकस्टार' बना रहे थे और जॉन अब्राहम को मुख्य रोल के लिए चुना गया था.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

रॉकस्टार के लिए थी पहली पसंद

सौम्या ने कहा, 'मैं इम्तियाज से एक दूसरी फिल्म की लीड रोल के लिए मिली थी. यूटीवी के माध्यम से मुलाकात हुई थी. उस वक्त वे 'रॉकस्टार' बना रहे थे. तो मुलाकात 'रॉकस्टार' के लिए ही थी. उस समय वे एक कश्मीरी लड़की की तलाश में थे. कई लड़कियों से मिल रहे थे. मुझे चुना गया या नहीं, यह मुझे पता नहीं. बाद में वह प्रोजेक्ट यूटीवी के साथ रुक गया और अष्टविनायक प्रोडक्शन के साथ 'जब वी मेट' बन गई. 'रॉकस्टार' दो साल बाद रणबीर कपूर के साथ बनी. शुरू में इसे जॉन अब्राहम और एक नई लड़की के साथ बनाने का प्लान था.'

फिल्म हिट हुई सब बदल गया

सौम्या ने आगे बताया, 'जब 'जब वी मेट' आई, तब मैं बहुत छोटी थी. कॉलेज से निकली थी और मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है. इम्तियाज मुझे बहुत पसंद आए, ठीक वैसे ही जैसे अब आदित्य धर की स्क्रिप्ट पसंद आई. मैंने सोचा कि चलो, बड़ी फिल्मों में चुपके से देखते हैं कि क्या होता है. यह मेरे लिए एक अच्छी शुरुआत होगी. लेकिन फिल्म इतनी बड़ी हिट हो गई कि सब बदल गया.'

अक्षय खन्ना के साथ काम करना सोने पर सुहागा है

इस बीच, फिल्म 'धुरंधर' में सौम्या टंडन ने अक्षय खन्ना की पत्नी उल्फत का रोल प्ले किया है. न्यूज़18 शोशा को दिए खास इंटरव्यू में उन्होंने अपने सुपरस्टार को-स्टार्स के साथ काम करने के अनुभव के बारे में खुलकर बात की. सौम्या ने कहा, 'मैं अक्षय खन्ना के काम की बहुत बड़ी फैन हूं. स्क्रीन पर उनकी पर्सनालिटी बहुत अट्रैक्टिव लगती है. उन्हें देखना सच में मजेदार होता है क्योंकि वे बहुत नेचुरल तरीके से एक्टिंग करते हैं. वे शानदार एक्टर हैं उनके साथ काम करना मेरे लिए बहुत खुशी की बात थी.' उन्होंने आगे बताया, 'उनकी पत्नी का रोल निभाना तो जैसे सोने पर सुहागा था. उनके साथ बहुत सारे सीन थे, क्योंकि मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं. इसके अलावा, रणवीर सिंह हमारे सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. यह उनके लिए बहुत बड़ी फिल्म है और उन्होंने इसमें पूरी जान लगा दी है.'

रियल स्टोरी से इंस्पायर्ड 'धुरंधर'

'धुरंधर' एक स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो रियल स्टोरी से इंस्पायर्ड है. इसमें रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे सितारे हैं. फिल्म दिसंबर 2025 में रिलीज हो चुकी है और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. सौम्या का यह रोल छोटा जरूर है, लेकिन बहुत इंटेंस और प्रभावशाली है, जिसकी वजह से उन्हें खूब तारीफ मिल रही है.

bollywoodRanveer Singh
अगला लेख