Begin typing your search...

चोरी करने पहुंचा 14 साल का लड़का बना कातिल, बच्ची ने रंगे हाथ पकड़ा तो 18 बार चाकू से किया हमला; फिर गला रेतकर की हत्या

हैदराबाद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. 14 वर्षीय किशोर ने चोरी की नीयत से पड़ोस में रहने वाली 10 साल की बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी. बच्ची ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने की कोशिश की तो उसने गुस्से में आकर 18 बार चाकू से हमला किया और फिर गला रेत दिया. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी इंटरनेट पर चोरी और ताले तोड़ने के तरीकों की जानकारी खोज रहा था. उसके घर से खून से सने कपड़े, चाकू और ‘Mission Don’ लिखे नोट्स भी मिले. आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में है.

चोरी करने पहुंचा 14 साल का लड़का बना कातिल, बच्ची ने रंगे हाथ पकड़ा तो 18 बार चाकू से किया हमला; फिर गला रेतकर की हत्या
X
( Image Source:  Sora_ AI )

Hyderabad crime news, Teenager stabs 10-year-old girl 18 times: हैदराबाद में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. 10 साल की मासूम बच्ची को उसके पड़ोसी किशोर ने बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के मुताबिक, आरोपी किशोर चोरी की नीयत से बच्ची के घर घुसा. उसे पता था कि बच्ची के माता-पिता घर पर नहीं हैं. जैसे ही मासूम ने उसे देख लिया और शोर मचाने की कोशिश की, आरोपी बेकाबू हो गया.

बच्ची ने उसका कॉलर पकड़कर रोकने की कोशिश की तो किशोर ने लगातार 18 बार चाकू से हमला कर दिया. इतना ही नहीं, यह सुनिश्चित करने के लिए कि बच्ची की सांसें हमेशा के लिए थम जाएं, उसने उसका गला रेत दिया.

आरोपी का ‘Mission Don’ प्लान

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी किशोर लंबे समय से चोरी की प्लानिंग कर रहा था. उसकी इंटरनेट हिस्ट्री में ‘कैसे ताले तोड़े जाएं’, ‘बिना पकड़े घर में घुसने के तरीके’ और ‘कैसे लॉकर तोड़ें’ जैसे सर्च मिले. इतना ही नहीं, पुलिस को उसके घर से खून से सना चाकू, खून लगे कपड़े और एक पेपर मिला, जिस पर उसने 'Mission Don' लिख रखा था.

मासूम बच्ची के पिता जब दोपहर करीब 12:30 बजे घर लौटे, तो दरवाजा आधा खुला मिला. अंदर जाकर देखा तो बेटी का शव खून से लथपथ पड़ा थी. यह नजारा देखकर उनकी चीखें गूंज उठीं. आरोपी वारदात के बाद पास की बिल्डिंग में जाकर 15 मिनट तक छिपा रहा और फिर ऐसे घर लौट आया जैसे कुछ हुआ ही न हो.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

किसी स्थानीय शख्स ने आरोपी की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दी. जब पुलिस ने उसके घर छापा मारा तो सबूतों का अंबार मिला. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस पूरी वारदात ने हैदराबाद ही नहीं, पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. सवाल यह उठता है कि इतनी कम उम्र में कोई किशोर इतना खतरनाक और खून ठंडा कर देने वाला अपराध कैसे कर सकता है?

India Newscrime
अगला लेख