Ferrari vs Dumper: असीम मुनीर की तुलना पर राजनाथ सिंह ने कसा तंज, कहा- पाकिस्तान ने किया अपनी नाकामी का इजहार
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान आर्मी चीफ असीम मुनीर की उस अजीबोगरीब तुलना पर तंज कसा, जिसमें उन्होंने भारत को Ferrari और पाकिस्तान को 'Dumper Truck' बताया था. राजनाथ ने कहा कि यह बयान पाकिस्तान की नाकामी और उसकी स्वीकारोक्ति है. उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान की सेना शुरू से ही 'लूट और आतंक' की मानसिकता से ग्रस्त रही है. असीम मुनीर ने अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान भारत के खिलाफ न केवल यह तुलना की थी, बल्कि परमाणु हमले की धमकी भी दी थी, जिसे भारत ने गैर-जिम्मेदाराना बताया.

Rajnath Singh on Pakistan Army Chief Asim Munir Ferrari Dumper remark: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर की टिप्पणी पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि उनका बयान खुद पाकिस्तान की नाकामी को स्वीकार करना है. शुक्रवार को एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा, “अगर दो देश एक ही समय पर आज़ाद हुए हों और उनमें से एक मेहनत, नीतियों और दूरदर्शिता से ‘फेरारी जैसी अर्थव्यवस्था’ बना ले, जबकि दूसरा अब भी ‘डम्पर ट्रक’ की हालत में हो, तो यह उसकी अपनी विफलता है. मुझे असीम मुनीर का बयान पाकिस्तान की असफलता का इज़हार लगता है.”
दरअसल, असीम मुनीर ने हाल ही में अमेरिका के फ्लोरिडा में एक कार्यक्रम के दौरान भारत और पाकिस्तान की तुलना एक 'क्रूड एनालॉजी' से की थी. उन्होंने कहा था, “भारत एक चमकती मर्सिडीज़ है, जो हाईवे पर फर्राटे से दौड़ रही है, लेकिन हम बजरी से भरा डम्प ट्रक हैं. अगर ट्रक कार से टकराएगा तो नुकसान किसका होगा?” मुनीर की इस टिप्पणी पर सोशल मीडिया में पाकिस्तान को बुरी तरह ट्रोल किया गया. लोगों का कहना है कि पाकिस्तान ने खुद अपनी नाकामी को मान लिया है.
“पाकिस्तान की फौज की सोच शुरू से ही लुटेरी मानसिकता वाली रही है”
राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि यह तुलना पाकिस्तान की मानसिकता को दर्शाती है. उन्होंने कहा, “पाकिस्तान की फौज की सोच शुरू से ही लुटेरी मानसिकता वाली रही है. मुनीर का बयान इसी सोच को उजागर करता है. पाकिस्तान को इस भ्रम से बाहर आना होगा.”
“हम आधी दुनिया को साथ ले डूबेंगे”
यही नहीं, असीम मुनीर ने हाल ही में अमेरिका यात्रा के दौरान भारत के खिलाफ कई विवादित बयान दिए. टाम्पा में आयोजित एक ब्लैक-टाई डिनर में उन्होंने परमाणु युद्ध की धमकी तक दे डाली. मुनीर ने कहा था, “हम परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं. अगर हमें लगे कि हम हार रहे हैं, तो हम आधी दुनिया को साथ ले डूबेंगे.”
'पाकिस्तानी सेना का रिश्ता आतंकी संगठनों से जुड़ा हुआ है'
भारत ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान की यह 'न्यूक्लियर सेबर-रैटलिंग' उसकी पुरानी आदत है. इससे यह संदेह और गहरा हो जाता है कि वहां की परमाणु कमान कितनी सुरक्षित है, जब सेना का रिश्ता आतंकी संगठनों से जुड़ा हुआ है. भारत सरकार ने यह भी साफ किया कि किसी मित्र देश की धरती से इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना बयानबाजी न सिर्फ क्षेत्रीय, बल्कि वैश्विक सुरक्षा के लिए भी खतरनाक है.
पाकिस्तान सरकार ने की डैमेज कंट्रोल की कोशिश
बाद में पाकिस्तान सरकार ने डैमेज कंट्रोल की कोशिश की और कहा कि उनके सेना प्रमुख की बातों को 'तोड़-मरोड़कर' पेश किया गया. इस दौरान पाकिस्तान ने खुद को एक 'जिम्मेदार परमाणु शक्ति' बताने की कोशिश भी की. वहीं, भारत ने दोहराया कि वह अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा और रणनीतिक हितों की रक्षा के लिए हर आवश्यक कदम उठाता रहेगा.