कौन हैं Rini Ann George? जिन्होंने कांग्रेस विधायक राहुल ममकूटाथिल पर अश्लील मैसेज भेजने का लगाया आरोप
मलयालम एक्ट्रेस और पूर्व पत्रकार Rini Ann George ने केरल की एक बड़ी राजनीतिक पार्टी के युवा नेता पर कई बार आपत्तिजनक संदेश भेजने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि नेता ने उन्हें होटल बुलाया और शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. रीनी के आरोपों के बाद बीजेपी ने कांग्रेस विधायक व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ममकूटाथिल पर निशाना साधते हुए उनके इस्तीफे की मांग की. इसके बाद लेखिका हनी भास्करन ने भी राहुल पर लगातार मैसेज भेजने और गलत अफवाहें फैलाने का आरोप लगाया.
Who is Rini Ann George: मलयालम एक्ट्रेस और पूर्व पत्रकार रिनी ऐन जॉर्ज ने बुधवार (20 अगस्त) को केरल की एक बड़ी राजनीतिक पार्टी के युवा नेता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रिनी का कहना है कि इस नेता ने उन्हें बार-बार आपत्तिजनक मैसेज भेजे और होटल में मिलने के लिए आमंत्रित किया. जब उन्होंने पार्टी को शिकायत की धमकी दी तो नेता ने उन्हें चुनौती दी- जाओ, जो करना है कर लो.
रिनी ने सीधे तौर पर नेता या पार्टी का नाम नहीं बताया, लेकिन उन्होंने यह भी दावा किया कि कई नेताओं की पत्नियां और बेटियां भी उनके व्यवहार से परेशान हो चुकी हैं. उन्होंने सवाल उठाया- जो नेता अपनी ही बेटियों और पत्नियों को सुरक्षित नहीं रख पाए, वे आम महिलाओं की रक्षा कैसे करेंगे? रिनी का कहना है कि उन्होंने यह मुद्दा सार्वजनिक इसलिए किया क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया पर कई महिलाओं को इसी तरह की परेशानियों से जूझते देखा, लेकिन कोई खुलकर बोल नहीं रहा.
राहुल ममकूटाथिल पर लेखिका हनी भास्कर ने भी लगाए लगातार मैसेज करने का आरोप
इस विवाद के बाद BJP ने पालक्काड से कांग्रेस विधायक और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राहुल ममकूटाथिल के दफ्तर तक मार्च किया और उनके इस्तीफे की मांग की. इसी बीच, लेखिका हनी भास्करन भी सामने आईं और उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए आरोप लगाया कि राहुल ममकूटाथिल ने उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार मैसेज किए. उन्होंने लिखा कि जब उन्होंने जवाब देना बंद कर दिया तो राहुल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच उनके बारे में गलत बातें फैलानी शुरू कर दीं.
'राहुल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई'
हनी ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं की शिकायतों के बावजूद अब तक राहुल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं विपक्ष के नेता वी.डी. सतीसन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी को अब जाकर शिकायत मिली है. आरोपी कोई भी हो, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, बाद में राहुल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
कौन हैं रीनी ऐन जॉर्ज?
रीनी ऐन जॉर्ज एक मलयालम अभिनेत्री और पूर्व पत्रकार हैं. वह पहले पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहीं और बाद में फिल्मों व कला जगत से जुड़ीं. रीनी को सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखने के लिए जाना जाता है.





