न सात फेरे न जूता चुराई! दिल्ली-NCR में 'Fake Wedding' ट्रेंड्स, पैसे खर्च करके एंजॉय करने फंक्शन में पहुंच रहे लोग
Fake Wedding Trends: दिल्ली में फेक शादी का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है. शानदार पार्टी, टेस्टी फूड खाने लोग सज-धज कर पहुंचते हैं. दोस्तों के साथ एंजॉय करते हैं और फिर घर वापस लौट आते हैं. युवाओं में इसको लेकर ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है. पैसे खर्च करके लोग एंजॉय करने पहुंच रहे हैं. सोशल मीडिया पर शादी के बहुत से वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग डांस करते नजर आ रहे हैं.;
Fake Wedding Trends: भारत में शादी का मतलब मस्ती-धूम-धड़ाका और ढेर सारे पकवान होता है. हर समुदाय में अपने-अपने रीति-रिवाज के अनुसार शादियां कराई जाती हैं. यह दो लोगों का मिलन ही नहीं बल्कि दो परिवार का मिलन होता है. लड़की-लड़का किसी की भी शादी हो परिवार वाले गांव तक रिश्तेदारों को न्यौता भेजते हैं. हालांकि शहरों में लोगों की लाइफस्टाइल इतनी फास्ट रहती है कि वह वेडिंग फंक्शन अटेंड करने कम ही गांव जा पाते हैं. इस बीच दिल्ली-एनसीआर में फेक वेडिंग का ट्रेंड चल रहा है.
मेट्रो सिटी में नकली शादियां कराई जा रही हैं. इसमें न तो दूल्हा होता है और ना दुल्हन. शादी की सारी रस्में धूमधाम से मनाई जाती है. बारात निकलती है डीजे पर लोग ठुनके लगाते नजर आते हैं, लेकिन असल में शादी किसी की नहीं होती. फेक वेडिंग में लोग सिर्फ एंजॉय करने के मकसद से जाते हैं और खा-पीकर घर वापस आ जाते हैं.
शादी की रस्में
शादी में हल्दी, मेहंदी, जुता चुराई, संगीत आदि रस्में निभाई जाती हैं. इस दौरान महिलाएं पारंपरिक गीत गाती हैं और डांस किया जाता है. अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए लोग करोड़ों रुपये खर्च करने लगे हैं. दिल्ली समेत कई मेट्रो शहरों में ऐसी फेक शादियों का आयोजन किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर शादी के बहुत से वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग डांस करते नजर आ रहे हैं.
कैसी होती है फेक शादी?
दिल्ली में फेक शादी का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है. शानदार पार्टी, टेस्टी फूड खाने लोग सज-धज कर पहुंचते हैं. दोस्तों के साथ एंजॉय करते हैं और फिर घर वापस लौट आते हैं. इस शादी में जाने के लिए कुछ पैसे टिकट के रूप में देने पड़ते हैं. हालांकि मजा बहुत आते हैं. डीजे वाले बाबू के गाने पर थिरकने के लिए युवा ज्यादा फेक वेडिंग का हिस्सा बन रहे हैं.
युवाओं में क्रेज
आज की युवा पीढ़ी में फेक शादी को लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है. वे अपने माता-पिता से शादी की बातें सुनकर पुराने रीति-रिवाजों को मिस कर रहे हैं इसलिए नकली शादी में पैसे देकर शामिल हो रहे हैं. हालांकि ये कल्चर शादी कम पार्टी ज्यादा लगता है.