मोदी ने बर्बाद कर दिया, केजरीवाल ही बढ़िया, लोगों ने कहा- पार्टी बदलने से पड़ेगा फर्क

लोगों में कन्फ्यूजन बना हुआ है कि आखिर वोट किसे दिया जाए. इस बारे में लोगों का अलग अलग मानना है. ग्राउंड रिपोर्ट करने जब स्टेट मिरर की टीम पटेल नगर गयी तो वहां अलग अलग विचार सुनने को मिला. कहीं कहा गया कि इस बार केजरीवाल का सूपड़ा साफ़ हो जाएगा. वहीं, कई लोगों ने कहा कि इस बार हम केजरीवाल को जीताकर सीएम बनवाएंगे.;

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 13 Dec 2024 12:01 PM IST

दिल्ली के वेस्ट पटेल नगर स्थित 3/17 में पहुंचे जहां पटेल नगर के विधायक राज कुमार आनंद का ऑफिस था. उसके पास में ही आप प्रत्याशी प्रवेश रत्न का भी ऑफिस था. दोनों में पार्टी बदल ली है. पहले राज कुमार आनंद आम आदमी पार्टी में थे और अब वह बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. वहीं, बीजेपी के कार्यकर्ता रह चुके प्रवेश रत्न अब आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

लोगों में कन्फ्यूजन बना हुआ है कि आखिर वोट किसे दिया जाए. इस बारे में लोगों का अलग अलग मानना है. ग्राउंड रिपोर्ट करने जब स्टेट मिरर की टीम पटेल नगर गयी तो वहां अलग अलग विचार सुनने को मिला. कहीं कहा गया कि इस बार केजरीवाल का सूपड़ा साफ़ हो जाएगा. वहीं, कई लोगों ने कहा कि इस बार हम केजरीवाल को जीताकर सीएम बनवाएंगे.

Full View

झाड़ू को ही देंगे वोट

एक चाय की टपरी पर चाय पीने आई महिला ने कहा कि केजरीवाल ने बढ़िया काम किया है. उन्हें ही जीतना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार कोई भी खड़ा हो हम झाड़ू को ही वोट देंगे. मोदी ने तो हमें बर्बाद कर दिया है. मुझे बस केजरीवाल से मतलब है. वहीं, एक शख्स ने कहा कि पार्टी बदलने से फर्क तो पड़ता है. वैसे मौजूदा विधायक ने काम बढ़िया किया है. अब लोगों को निर्णय लेने में दिक्कत होगी.

बिजनेस खत्म हुआ व्यापारी हलकान 

हरवेंद्र बताते हैं कि चुनावी माहौल हमेशा गर्म ही रहता है. इस बार बीजेपी का ही जोर का अनुमान है. पार्लर का बिजनेस करने वाली सरोज बताती हैं कि कोई भी नेता काम नहीं करता है. मुझे सन्देश है कि इस बार भी जो जीतेगा वो काम करेगा. बाली गुप्ता बताते हैं कि यहां व्यापार हमलोगों के पास नहीं है. व्यापारी बहुत परेशान हैं.

Full View

एमसीडी और डीडीए की वजह से है परेशानी

डीडीए वालों ने मकान के लिए 2 साल का वादा किया था. हमारे पास मूलभूत सुविधाओं की कमी है. हमें आजतक मकान नहीं मिला है. मेरा पूरा परिवार परेशान है. मेरा एक बेटा अलग मकान लेकर रह रहा है. जो हमें मकान देगा उसे ही वोट देंगे. चाय बेचने वाले ने कहा कि हमें एमसीडी वाले बहुत परेशान करते हैं. रेहड़ी पटरी वालों के दुकान उठाकर ले जाते हैं.

Similar News